15 JANWEDNESDAY2025 4:13:48 PM
Nari

Fashion Tips: ज्वेलरी का सिलेक्शन हो जाएगा आसान, फॉलो करें सोनम का कलेक्शन

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 10 Feb, 2020 05:16 PM
Fashion Tips: ज्वेलरी का सिलेक्शन हो जाएगा आसान, फॉलो करें सोनम का कलेक्शन

शादियों का मौसम शुरू हो चुका है। हर लड़की इस सीजन में अपने आउटफिट से ज्यादा ज्वेलरी की बारें में ही सोच रही है। आजकल की लड़कियां यही चाहती है कि उनकी ज्वेलरी लाइट भी हो और स्टाइलिश भी। मगर पुराने टाइप यानी ओल्ड फैशन की ज्वेलरी किसी को भी पसंद नहीं आती। इसलिए हम आपके लिए आज स्पेशल फैशन टिप्स लाए है जो खासकर सोनम से इंस्पायर्ड है। सोनम कपूर अहूजा की ज्वेलरी कलेक्शन से आपका सिलेक्शन भी इजी यानी आसान हो जाएगा। आइए आपको देते है ज्वेलरी से जुडी हुई टिप्स -

1. रॉयल ज्वेलरी यानि शाही अंदाज

PunjabKesari 

PunjabKesari

सोनम हमेशा साड़ी के साथ कुछ नए तरीका का ज्वेलरी पीस पहनती है। यह नेकलेस आपको शाही अंदाज देने में मदद करेगा।

2 . क्लासी ज्वेलरी

PunjabKesari

PunjabKesari

अगर आपको क्लासी लगना है तो एक टिप हमेशा याद रखे 'लेस ज्वेलरी' मतलब 'कम', सोनम की तरह आप लॉन्ग इयररिंग्स के साथ अपना लुक क्लासी बना सकते है।

3. कूल स्टड्स

PunjabKesari

PunjabKesari

कूल लुक पाना हर लड़की को पसंद है। मिड साइज के स्टड्स आपके इस सपने को भी पूरा कर सकते है।

4. चोकर नेकलेस

PunjabKesari

PunjabKesari

डायमंड चोकर नेकलेस के साथ आप भी अपना लुक एलेगेंट रख सकती है। 

5. गोल्ड आर्टिकल्स

PunjabKesari

PunjabKesari

अगर आपको सिंपल और सोबर दोनों एक साथ लगना है तो यह ऑप्शन आपके लिए बेस्ट रहेगा।

Related News