23 DECMONDAY2024 8:08:46 AM
Nari

कोरोना का शिकार हुई जेनिफर विंगेट, खुद को किया क्वारंटाइन

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 22 Jul, 2021 04:02 PM
कोरोना का शिकार हुई जेनिफर विंगेट, खुद को किया क्वारंटाइन

देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने पर लोगों ने राहत की सांस ली थी। मगर, एक बार फिर से नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना की चपेट में कई सेलेब्स आए जिनमें से कुछ ने इस महामारी को मात दी तो कुछ जिंदगी की लड़ाई हार गए। इस बीच टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट भी कोरोना वायरस का शिकार हो गई है। जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। 

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक जेनिफर 'कोड एम' वेब सीरीज की शूटिंग शूरू करने वाली थीं। शूटिंग शुरू करने से पहले एक्ट्रेस ने कोरोना टेस्ट करवाया जो पाॅजिटिव आया। रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद जेनिफर ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। हालांकि उनमें वायरस के न मात्र लक्षण पाए गए हैं। वहीं एक्ट्रेस पूरी एहतियात बरत रही हैं। 

PunjabKesari

बता दें 'कोड एम' वेब सीरीज में जेनिफर ने मेजर मोनिका मेहरा के किरदार में दिखाई दी थीं। वहीं अब इसके दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू होने वाली है। इस सीरीज में जेनिफर के अलावा रजत कपूर, सीमा बिश्वास, तनुज विरवानी, मधुरिमा राॅय जैसे सितारे शामिल हैं। 

Related News