28 APRSUNDAY2024 1:00:02 PM
Nari

flat-bottom marbles से पुराने जार को बनाएं नया

  • Updated: 18 Mar, 2017 01:14 PM
flat-bottom marbles से पुराने जार को बनाएं नया

इंटीरियर डैकोरेशन: हम में से बहुत से लोग है, जो अपने घर को अलग-अलग तरीके से डैकोरेट करना पसंद करते है। इसी के साथ अपने गार्डन को भी डिफरैंट लुक देना चाहते है। इसी लिए लोग ज्यादा से ज्यादा पैसा खर्च करके खूबसूरत और इम्प्रेसिव इंटीरियर लाते है। लेकिन अगर वहीं कुछ घर की पुरानी चीजों के इस्तेमाल कर और उनपर थोड़ी पैसा खर्च कर आप अपने घर को अच्छे डैकोरेट कर लें तो कितना अच्छा आईडिया है। जी हां, बच्चों का फ्लैट बोटम मार्बल से खैलने का काफी शौक होता है। अगर आप चाहे तो इससे कई चीजों के डैकोरेट कर सकती है। आज हम आपको एक ऐसा ही तरीका बताएंगे, जिसे आप भी ट्राई कर सकते हैं। 


जरूरी सामग्री 

- फ्लैट बोटम मार्बल 
- डिकॉउप जार
- सिलिकॉन ( सील करने वाला सांचा)


बनाने का आसान तरीका 


1. सबसे पहले अपने घर पर पड़े हुए पुराने डिकॉउप जार लें।
2. इसके बाद इस जार पर फ्लैट बोटम मार्बल के पीस लगाएं। इन पिसेज को सिलिकॉन से जार के चारों तरफ अच्छे से चिपकाएं। 
3. चिपकाने के बाद इस जार को थोड़ी देर के लिए ऐसे सूखने के लिए रख दें। 
4. जब यह जार अच्छे से सूख जाए तो इसको घर की डैकोरेशन में इस्तेंमाल करें। इससे आप चाहे तो फ्लावर पॉट या फिर इसको गार्डन की डैकोरेशन में भी इस्तेमाल कर सकते है। 

Related News