जन्माष्टमी के पावन त्योहार का हर किसी को ब्रेसबी से इंतजार रहता है। इस साल यह 30 अगस्त को मनाया जाएगा। मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा व व्रत रखने से जीवन में सुख-समृद्धि व खुशहाली का वास होता है। वहीं बहुत से लोगों ने पहले ही घर पर श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप मूर्ति की स्थापित की होती है। ऐसे में वे उन्हें घर के सदस्य व अपने बच्चे की तरह पालते हैं। ऐसे में उनकी अच्छे से देखभाल करते हैं। वहीं रात को सोने के लिए उनके लिए खासतौर पर सिंहासन व बेड भी रखा जाता है। ऐसे में अगर आप इस जन्माष्टमी पर अपने बाल गोपाल जी के लिए सिंहासन लेने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको बेड के कुछ खास डिजाइन दिखाते हैं।
ये बेड आपको बाजार में सही कीमत पर आसानी से मिल जाएंगे।
आपको बाजार में आसानी से कलर फुल व अलग-अलग डिजाइन के सिहासन मिल जाएंगे।
भगवान श्रीकृष्ण को मोरपंख अतिप्रिय है। ऐसे में इस जन्माष्टमी अपने बाल गोपाल के लिए मोरपंख से तैयार सिंहासन लेकर आ सकते हैं।
ऐसा डिजाइन भी बेहद अच्छा लगेगा।
येलो-रेड कम्बीनेशन में ऐसा बेड बेहद खूबसूरत नजर आएगा।