17 JULTHURSDAY2025 11:40:43 AM
Nari

इस फेमस एक्ट्रेस के पिता का निधन, पिता के चले जाने से गहरे सदमे में एक्ट्रेस

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 01 Jun, 2025 10:25 AM
इस फेमस एक्ट्रेस के पिता का निधन, पिता के चले जाने से गहरे सदमे में एक्ट्रेस

नारी डेस्क: ग्लोबल पॉप स्टार रिहाना के पिता रोनाल्ड फेंटी का 70 साल की उम्र में लॉस एंजेलेस, कैलिफोर्निया में निधन हो गया। यह खबर सबसे पहले बारबाडोस के एक रेडियो स्टेशन स्टारकॉम नेटवर्क न्यूज ने दी, जिसके बाद TMZ और Page Six जैसी वेबसाइट्स ने भी इसकी पुष्टि की। परिवार के सदस्यों ने बताया कि रोनाल्ड के अंतिम दिनों में उनका परिवार उनके साथ था और उन्होंने मिलकर उनकी जिंदगी को याद किया।

रोनाल्ड फेंटी की मौत कैसे हुई?

रोनाल्ड फेंटी का शनिवार सुबह निधन हुआ। बताया गया है कि वे कुछ समय से बीमार थे, लेकिन उनकी मौत की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है। इस समय रिहाना अपने तीसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक इस खबर पर कोई बयान नहीं दिया है।

PunjabKesari

रिहाना और उनके पिता का रिश्ता था जटिल

रिहाना और उनके पिता के बीच रिश्ता हमेशा आसान नहीं रहा। रोनाल्ड को शराब और नशे की लत थी, जिसकी वजह से उनके रिश्ते में दूरी और तनाव बना रहा। जब रिहाना 14 साल की थीं, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था।

ये भी पढ़ें: मनोरंजन जगत से दुखद खबर: मशहूर एक्ट्रेस का निधन, MASH शो से मिली पहचान

2011 में Vogue मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में रिहाना ने बताया था कि उनका रिश्ता अपने पिता के साथ थोड़ा जटिल था। उन्होंने कहा था, "पिता के साथ रिश्ते में उलझन होती है, क्योंकि वो आपके परिवार का हिस्सा होते हैं, लेकिन कभी-कभी वे ऐसा करते हैं जो समझ से बाहर होता है।"

हालांकि, 2012 में ओपरा विनफ्रे को दिए इंटरव्यू में रिहाना ने कहा कि उन्होंने अपने पिता के साथ रिश्ते को सुधार लिया है। उन्होंने कहा, "उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया। जो कुछ भी उन्होंने मेरी मां के साथ किया, वह कभी मेरे साथ नहीं किया। मुझे इसे समझना और स्वीकार करना पड़ा, तभी मैं उनके साथ फिर जुड़ पाई।"

PunjabKesari

2019 में हुआ विवाद

2019 में रिहाना ने अपने पिता रोनाल्ड फेंटी के खिलाफ कानूनी कदम उठाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके पिता ने उनके नाम का गलत इस्तेमाल करते हुए एक कंपनी "फेंटी एंटरटेनमेंट" शुरू की थी। रोनाल्ड ने लोगों को यह गलत जानकारी दी थी कि यह कंपनी रिहाना के ब्रांड से जुड़ी हुई है, जो सही नहीं था।

यह खबर रिहाना के परिवार के लिए एक दुखद समय लेकर आई है। उनके पिता के साथ उनका रिश्ता कुछ उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन वे हमेशा एक दूसरे से जुड़े रहे। अब सभी उनके निधन पर शोक मना रहे हैं।
 
 

 
 

Related News