सुशांत केस में रोजाना किसी न किसी से पुलिस व सीबीआई पूछताछ कर रही हैं। इस केस को एक तरफ जहां सुसाइड कहा जा रहा है वहीं दूसरी तरफ सुशांत के फैंस इसे हत्या कह रहे हैं और एक्टर को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठा रहे हैं लेकिन इस केस में ये बात भी सामने आ रही हैं कि सुशांत डिप्रेशन में थे और वह अच्छा महसूस नहीं करे रहे थे लेकिन अभी इस पर परिवार की तरफ से कोई ब्यान सामने नहीं आए थी लेकिन अब हाल ही में इस पर सुशांत की बहनों के बयान सामने आए हैं। उनकी तीन बहनों ने मुंबई पुलिस को जो बयान दिया था वो सामने आया है और इस बयान में परिवार ने इस बात को माना कि सुशांत सिंह राजपूत 2013 से डिप्रेशन में थे।
सुशांत की मानसिक हालत के बारे में जानता था परिवार
वहीं हाल ही में सुशांत की बहन प्रियंका का बयान सामने आया है जिसमें कहा गया है कि उन्हें अपने भाई की मानसिक स्थिति के बारे में पता था और वह इस संबंध में डॉक्टर को भी जानती थी। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो सुशांत की बहन प्रियंका ने ये भी कहा है कि है नवंबर 2019 में सुशांत अजीब महसूस कर रहे थे और इसके लिए वह डॉ से भी कंसल्ट कर रहे थे।
वकील का बयान अलग
वहीं आपको बता दें कि सुशांत की बहन ने तो इस बात को स्वीकारा ही है लेकिन वहीं दूसरी तरफ अगर वकील विकास सिंह की मानें तो सुशांत को 2019 तक किसी भी तरह का डिप्रेशन नहीं था उनकी मानसिक हालत तब बिगड़ी जब वह रिया चक्रवर्ती से मिले थे ।
बहन मीतू और नीतू के बयान
वहीं अगर उनकी बहन मीतू सिंह की मानें तो साल 2019 में सुशांत की तबीयत बिगड़ी थी और 8 जून को वह सुशांत के बुलाने पर उनके घर गई थीं वहीं बहन नीतू सिंह ने बताया कि साल 2013 से सुशांत डिप्रेशन में था और वहीं इसके अलावा उनकी बहन प्रियंका ने भी कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत मानसिक तनाव में थे।
आपको बता दें कि सुशांत की बहनों ने यह बयान सुशांत के निधन के दो दिन बाद महाराष्ट्र पुलिस को दिए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के दो दिन बाद ही पुलिस को राजपूत की चार में से दो बहनें प्रियंका तंवर, नीतू सिंह और उनके बहनोई सिद्धार्थ तंवर ने बयान दिया था।