27 DECFRIDAY2024 9:29:43 PM
Nari

Covid-19: कोरोना का बढ़ता जा रहा कहर, विश्वभर में दूसरे नंबर पर भारत

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 27 Apr, 2021 11:09 AM
Covid-19: कोरोना का बढ़ता जा रहा कहर, विश्वभर में दूसरे नंबर पर भारत

देश में चली कोरोना की दूसरी लहर ने फिर से रिकॉर्ड तोड़ दिया है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के नए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों में कोरोना के 1,77,36,307 नए मामले  सामने आए हैं। वहीं संक्रमण से 1,97,894 लोगों की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण मामले में अमेरिका के बाद भारत पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं। अब तक देश में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्‍या बढ़ते हुए 28,82,204 पहुंच गई है।

PunjabKesari

जबकि 1,45,56,209 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं और 14,52,71,186 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की डोज ली है। बता दें पिछले कुछ दिनों से लगातार भारत में तीन लाख से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं जिसके चलते कई राज्यों में ऑक्सीजन की भी कमी आ गई हैं। 

महाराष्‍ट्र में आई संक्रमित मामलों में कमी 

बीते दिन महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखने को मिली। बीते दिन दिन महाराष्ट्र में 48700 नए मामले सामने आए हैं, जबकि रविवार को 66,191 संक्रमित केस पाए गए थे। इस संक्रमण के चलते राज्य में अब तक 65,284 लोगों की मौत हो चुकी है। इस समय राज्य में एक्टिव केस 6,74,770 हैं और 36,01,796 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। 

PunjabKesari

जानें दिल्ली का हाल 

बीते 24 घंटों में दिल्ली में 20,201 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। वहीं 380 लोग कोरोना से जंग हार गए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले 10,47,916 हो गए है। जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 14,628 हो गई है।

Related News