22 NOVFRIDAY2024 1:06:42 PM
Nari

अंधविश्वास! गांव से कोरोना भाग जाए इसलिए एक साथ दे दी 400 बकरों की बलि

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 11 Jun, 2020 12:03 PM
अंधविश्वास! गांव से कोरोना भाग जाए इसलिए एक साथ दे दी 400 बकरों की बलि

कोरोना का कहर जारी है इनके मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस वायरस ने लोगों की पूरी जिंदगी को ही बदल कर रख दिया है जिसके कारण अब लोग इस महामारी से जल्द से जल्द छुटकारा पाना चाहते हैं लेकिन लोगों में इस वायरस को लेकर बहुत से अंधविश्वासी बातें भी पनप रही हैं इसी का एक उदाहरण सामने आया  झारखंड के कोडरमा जिले के चंदवारा प्रखंड अंतर्गत ग्राम उरवां में स्थित देवी मंदिर में।

PunjabKesari

रखी गई मंदिर में पूजा 

अंधविश्वास की सारी हदें पार करते हुए लोगों ने मंदिर में बुधवार को कोरोना खत्म करने के लिए वहां हवन और पूजा की। मां देवी को खुश करने के लिए लोगों ने मासूम बकरों की बलि दे दी। इतना ही नहीं 400 बकरों कि एक साथ बलि दी गई।

PunjabKesari

बकरों की बलि से देवी होगी खुश

बकरों और मुर्गों की बलि पर लोगों का कहना ये है कि इससे देवी मां बहुत खुश होगी और गांव से कोरोना भाग जायगा। इन लोगों ने मंदिर में इकट्ठे होते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया।

Related News