23 DECMONDAY2024 9:30:01 AM
Nari

40 के बाद भी जवां दिखना चाहती हैं तो डेली रूटीन में शामिल करें ये Makeup tips

  • Edited By Kirti,
  • Updated: 10 Jun, 2023 02:24 PM
40 के बाद भी जवां दिखना चाहती हैं तो डेली रूटीन में शामिल करें ये Makeup tips

आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ में महिलाएं घर और ऑफिस के काम को लेकर इतना बिजी हो गई है कि अपने लिए समय ही नहीं निकाल पाती। ऐसे में वह अपनी ब्यूटी रूटीन कैसे याद रखें। हालांकि हम जानते हैं कि चेहरे के ग्लो को बनाए रखने स्किन केयर रूटीन बहुत जरूरी है और हम सभी को इसके लिए समय निकालना चाहिए। लेकिन समय की कमी के चलते ही जब आप ऐसा नहीं कर पाती तो स्किन डल दिखने लगती है। तो चलिए जानते है कुछ मेकअप टिप्स के बारे में।

आंखों से करें शुरुआत

मेकअप की शुरूआत हमेशा आंखों से करें।  उम्र के साथ चेहरे पर फाइनलाइन्स, रिंकल्स आ जाते हैं, जिसे नॉर्मल मेकअप छुपा नहीं सकता है, इसलिए 40 की उम्र पार कर चुकी महिलाओं को विंग्ड मेकअप करना चाहिए।

मॉइश्चराइजर है जरूरी

मॉइश्चराइजर स्किन के लिए बहुत जरूरी है। मॉइश्चराइजर लगाने से हमारी त्वचा एकदम मुलायम हो जाती है। इसलिए मेकअप से पहले मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें।

PunjabKesari

स्किन को हमेशा प्राइम करें

कुछ लोग अपनी स्किन के लिए प्राइमर को इतनी इसपोटस नहीं देते। लेकिन क्या आप जानते है यह आपकी स्किन को फाउंडेशन के लिए तैयार करने से कहीं ज्यादा काम का है। प्राइमर एजिंग स्किन और डल फेस के लिए एक उपयोगी हथियार है। एक लाइट, वाटर बेस्ड प्रोडक्ट आपके चेहरे को ड्यूई और फ्रेश मेकअप के लिए रेडी करता है।

बहुत ज्यादा फाउंडेशन न लगाएं

स्किन पर बहुत ज्यादा फाउंडेशन लगाने से फाइन लाइन्स और रिंकल्स दिख सकते हैं। इसलिए हमेशा ध्यान रखे कि स्किन पर कम प्रोडक्ट लगाएं। बस इस बात का खास ख्याल रखें कि यह सही तरीके से ब्लेंड किया गया हो।

 

PunjabKesari

गोल्ड या यलो टोन्ड फाउंडेशन चुनें

बहुत अधिक पीला नहीं, लेकिन यलो-इश टोन्ड फाउंडेशन स्किन को वॉर्म दिखाता है और आपकी त्वचा जितनी वॉर्म दिखती है। उतनी ही यंग दिखती है। इसलिए फाउंडेशन खरीदते समय वॉर्म टोंड फाउंडेशन शेड लें।

कॉन्ट्यूरिंग को भूल जाएं

आज के समय में सॉफ्ट और नो-मेकअप मेकअप लुक ज्यादा ट्रेंड में हैं। इसीलिए अपने लुक को नैचुरल रखते हुए केवल ब्रोन्ज़र और ब्लश से चेहरे को शेप दें।

PunjabKesari

अंडर आई क्रीम है जरूरी

40 साल के बाद आपकी आखों के नीचे काले घेरे और आंखों के आसपास की ड्राइनेस हो जाती है। इसे दूर करने के लिए एक विशेष अंडर-आई क्रीम की जरूरत होती है। क्योंकि आपकी आंखों के नीचे की त्वचा आपके चेहरे के बाकी हिस्सों की तुलना में अधिक नाजुक और पतली होती है इसलिए आंखों के नीचे के हिस्से में अंडर आई क्रीम जरूर अप्लाई करें। इस लगाने के बाद आपकी त्वचा कोमल और जवां  बनी रहेगी।

ब्लश का इस्तेमाल करना ना भूलें

मेकअप करते समय ब्लश का इस्तेमाल करना ना भूलें। बढ़ती उम्र के साथ इसका इस्तेमाल करना जरूरी होता है, ताकि चेहरे पर उम्र के प्रभाव को कम किया जा सके। बेहतर लुक के लिए ब्राउन ब्लश का यूज करें।

PunjabKesari

 

 

 


 


 


 


 


 


 


 


 

Related News