23 DECMONDAY2024 8:10:40 AM
Nari

कोरोना वायरस से बचना है तो साफ-सफाई का रखें खास ख्याल

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 21 Apr, 2020 11:54 AM
कोरोना वायरस से बचना है तो साफ-सफाई का रखें खास ख्याल

कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी जा रही है, ताकि इंफैक्शन से बचा जा सके। मगर, क्या आप जानते हैं कि आपके घर में भी ऐसी जगहें हैं, जहां कोरोना वायरस बड़े आराम से छिपा बैठा हो सकता है।

इंसान के बाल से करीब 900 गुणा बारीक यह वायरस कहीं भी छिपकर बैठ सकता है इसलिए अपने घर की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दें।

. रोजाना इस्तेमाल में आने वाला टॉवल यानि आपके तौलिए में भी इसका बड़ा खतरा हो सकता है। चेहरा हाथ-पैर या बदन पोंछने वाले तौलिए में सबसे ज्यादा बैक्टीरिया और वायरस होते हैं।

Kitchen Towel Cleaning Microfiber Water Absorbent Kitchen Dish ...

. किचन या अन्य जगहों पर काम करते वक्त हाथों में ग्लव्स पहनना अच्छी बात है लेकिन ये ग्लव्स भी बैक्टीरिया और वायरस का घर बन सकते हैं। इनका इस्तेमाल होने के बाद इन्हें गर्म पानी या विनेगर की मदद से धोना न भूलें।

. आपका तकिया, जहां सिर रख आप रातभर चैन से सोते हैं। पिलो कवर भी असुरक्षित हैं। इनमें बैक्टीरिया और वायरस छिपे हो सकते हैं इसलिए इन्हें नियमित रुप से बदलते रहिए।

Cleaning a non-removable cushion cover | Australia | Simply Cushions

. घर के अंदर पायदान, कालीन या मैट भी इंफैक्शन फैलाने की वजह बन सकते हैं इसलिए इनकी साफ-सफाई रखना न भूलें।

. जिन कपड़ों को आप रोजाना पहनकर बाहर जाते हैं या घर में भी पहने रहते हैं। उनमें भी वायरस छिपा हो सकता है इसलिए इन्हें अच्छे से धोएं। कपड़ों को धोकर डेटॉल के पानी को भी एक बार जरूर निकालें। इसके बाद उन्हें धूप में सुखाएं।

Which Washing Machine is Best? | Surf Excel

Related News