23 DECMONDAY2024 1:19:59 AM
Nari

ICW 2020 Day 5: फाल्गुनी शेन के लाल जोड़े में श्रद्धा कपूर ने लूटी लाइमलाइट

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 23 Sep, 2020 12:56 PM
ICW 2020 Day 5: फाल्गुनी शेन के लाल जोड़े में श्रद्धा कपूर ने लूटी लाइमलाइट

फेमस फैशन शो ICW 2020 के पांचवे दिन डिजाइनर जोड़ी फाल्गुनी शेन पिकॉक (Falguni Shane Peacock India) ने अपनी कलेक्शन ‘Épouse-Moi à Jaipur’ पेश की, जिसके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने रैंप वॉक की। रैड खूबसूरत एम्ब्रॉयडर्ड लहंगे के साथ लगा डिजाइनर का लोगो(Logo) काफी अट्रेक्टिव दिखा रही। खास था लहंगे के साथ मैचिंग श्रद्धा कपूर डीप नेक ब्लाउज और पोटली बैग।

PunjabKesari

भले ही लहंगे के साथ श्रद्धा कपूर ने दुपट्टा ना कैरी किया हो लेकिन उनके हाथ में मौजूद मैचिंग पोटली उनके ब्राइडल लुक को परफेक्ट दिखा रही थी।

PunjabKesari

आप भी अपनी शादी के लिए पर्स या हैंडबैग ढूंढ़ रही हैं तो एक्ट्रेस के इस लेटेस्ट पोटली बैग से बेहतर ऑप्शन कुछ नहीं। 

PunjabKesari

श्रद्धा ने रैड ब्राइडल लहंगे के साथ एमरल्ड स्टोन रानी हार के साथ चौकर नेकलेस कैरी किया..इतना ही नहीं उन्होंने हैवी मांग टीका और माथा पट्टी के साथ अपने हेयर को ओपन रखा जो उन्हें मॉडर्न टच दे रहा था। अगर आप भी शादी के दिन बोल्ड व बिंदास लुक चाहती हैं तो श्रद्धा से टिप्स जरूर लें। 

 

बात बाकी कलेक्शन की करें तो ज्यादातर पैस्टल का क्रेज देखने को मिला। इसके अलावा कलेक्शन में जो चीज खास थी वो जयपुर के ट्रड़ीशन की खास झलक व फर। डिज़ाइनर जोड़ी ने हैवी एम्ब्रॉयडरी पेस्टल गाउन-लहंगे की खूबसूरत कलेक्शन प्रीजेंट की। 

 

वहीं दूसरी तरफ डिजाइनर Kunal Rawal ने भी अपनी Mens wear कलेक्शन प्रीजेंट की जिसमें कॉमन थी शेरवानी के साथ प्रींटेड नेहरु जैकेट्स। तो चलिए डाल लेते है उनकी भी कलेक्शन पर एक झलक....

 

आपको डिजाइनर्स की कलेक्शन पसंद आईं हो तो अपनी शादी के लिए इसी तरह की लेटेस्ट वैरायिटीज वाली कलेक्शन चूज करें। 

 

Related News