23 DECMONDAY2024 12:44:44 PM
Nari

Hug Day: पहली बार गर्लफ्रेंड को लगाना है गले तो काम आएंगे ये टिप्स

  • Edited By neetu,
  • Updated: 12 Feb, 2022 11:34 AM
Hug Day: पहली बार गर्लफ्रेंड को लगाना है गले तो काम आएंगे ये टिप्स

आज यानि 12 फरवरी वैलेंटाइन वीक का छठा दिन है। इस दिन सभी चाहते वाले 'हग डे' मनाते हैं। वे एक-दूसरे को गले लगाकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। कहते हैं कि जो शब्द बयां नहीं कर पाते वे कपल्स एक-दूसरे की धड़कनों के जरिए महसूस करते हैं। मगर पहली बार किसी को गले लगाना आसानी नहीं होता है। अक्सर लोग पहली बार पार्टनर, क्रश, दोस्त आदि को गले लगाने में संकोच करते व डरते हैं। ऐसे में अगर भी पहली बार अपनी गर्लफ्रेंड या पार्टनर को गले लगाने वाले हैं तो हम आपके लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं। चलिए जानते हैं पहली बात स्पेशल वन को हग करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए...

PunjabKesari

पार्टनर की भावनाओं को भी समझें

गले लगाने समय पार्टनर की फीलिंग्स का ध्यान जरूर रखें। ऐसा न हो कि आपके गले लगाने से वे असहज महसूस करें। आपको सबसे पहले उन्हें सुरक्षित महसूस करवाएं। उसके बाद ही आप उन्हें गले लगाएं। इससे आपके रिश्ते में और भी गहराई व मजबूती आएगी।

जोर से ना लगाए गले

अगर आप पहली बार अपने स्पेशल वन को गले लगाने जा रहे हैं तो उन्हें जोर से हग ना करें। इससे वे असहज महसूस कर सकती है। इसलिए पार्टनर की भावनाओं को समझते हुए उन्हें पहले कंफटेबल फील करवाएं। उसके बाद ही गले लगाएं ताकि वे भी अच्छे व खुशी से आपको हग कर पाएं।

PunjabKesari

लंबे समय तक ना करें हग

पार्टनर व लव वन को गले लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप उन्हें लंबे समय तक व जोर से हग ना करें। इसके साथ ही गले लगाने के बाद एकदम अचानक से उन्हें दूर ना करें। इससे आपका पार्टनर आपसे नाराज हो सकता है।

जल्दबाजी में ना लगाएं गले

पार्टनर या अपने स्पेशल वन को उतावलेपन में गले गलाने की गलती ना करें। इससे वे आपसे नाराज हो सकते हैं। इसकी जगह पर सबसे पहले पार्टनर की आंखों में आंखें डालकर देखिए। फिर उसे एक प्यारी सी मुस्कान देकर गले लगाएं। इससे आपका छूना उन्हें पसंद आएगा और वे आपको गले लगाने को एकदम तैयार होंगे।

PunjabKesari

कुछ रोमांटिक बात जरूर कहें

आप पार्टनर व अपने स्पेशल वन को लगे लगाकर उन्हें कोई रोमांटिक बात जरूर कहें। इससे आपके पार्टनर को अच्छा लगेगा। इसके साथ ही इस बात की अहमियत होगी कि आप उनके कितना प्यार करते हैं।

गले में हाथ डालकर करें हग

आमतौर पर लड़कियों को गले में और लड़कों को कमर में हाथ डालकर हग करना अच्छा लगता है। ऐसे में एक लड़की को पार्टनर के गले में हाथ डालकर हग करना चाहिए। इसके साथ ही लड़के लड़कियों की कमर में हाथ डालकर उसे हग करें।

pc: freepik

Related News