29 APRMONDAY2024 2:24:24 PM
Nari

केमिकल से नहीं, घर पर बनी क्रीम से पाएं स्ट्रेट हेयर

  • Edited By Priya verma,
  • Updated: 16 Jun, 2017 10:38 AM
केमिकल से नहीं, घर पर बनी क्रीम से पाएं स्ट्रेट हेयर

कैसे घर पर घुंघराले बाल सीधा करने के लिए : बाल खूबसूरत हो तो इससे चेहरे की ब्यूटी और भी बढ़ जाती है। कुछ औरतों के बाल घुघराले होते हैं और इनको स्ट्रेट करवाने के लिए वह कई तरह के कैमिकल का भी इस्तेमाल करती हैं। जिससे बाल कुछ दिनों के लिए तो सही रहते हैं, उसके बाद यह बेजान और शुष्क होेने लगते हैं। इसके अलावा आजकल लड़कियां रोजाना हेयर प्रैसिंग भी करती हैं। जिससे बाल सड़ने लगते हैं। आज हम आपको घर पर ही एक क्रीम बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका बता रहे हैं, जिससे आप बिना कैमिकल के भी बाल स्ट्रेट कर सकते हैं वो भी घर पर। 

जरूरी सामग्री
1 कप नारियल का दूध
1/2 कप कॉर्न स्टार्च
3 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल
1 टेबलस्पून नींबू का रस
1 टेबलस्पून एलोवीरा जैल
3 कैप्यूल विटामिन ई

इस तरह करें इस्तेमाल
1. सबसे पहले एक पैन में नारियल का दूध डालकर इसमें कॉर्न स्टार्च मिला दें और इसे धीमी आंच पर गर्म करें। 
2. अब इसमें ऑलिव ऑयल,नींबू का रस और एलोवीरा जैल डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें और धीमी आंच पर ही पकने दें। 
3. इसके बाद इसमें  विटामिन ई के कैप्सूल डालकर अच्छे से मिलाएं। इसे बीच-बीच में हिलाते रहे जब तक की यह क्रीम का रूप न ले ले। 
4. इस क्रीम को एक कंटेनर में डाल लें। 
5. अब इस क्रीम को बालों पर अच्छी तरह से अप्लाई करें। इसे ऊपर से नीचे की तरफ प्रैस करके लगाएं। 
6. इसके बाद शॉवर कैप डाल लें और बाद में शैंपू से बालों को धो लें। बालों को ब्लो ड्राई करें। बाल स्ट्रेट हो जाएंगे।

Related News