23 DECMONDAY2024 5:07:31 AM
Nari

Scabies:  तेजी से फैल रहे इस  त्वचा रोग के बारे में कितना जानते हैं आप?

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 14 Aug, 2024 09:38 AM
Scabies:  तेजी से फैल रहे इस  त्वचा रोग के बारे में कितना जानते हैं आप?

न्यू साउथ वेल्स में संक्रामक त्वचा रोग के प्रकोप के मद्देनजर हाल के दिनों में गूगल पर ऐसे लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है जो ‘एनएसडब्ल्यू स्केबीज (खाज) आउटब्रेक' के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। दक्षिण सिडनी में जुलाई के अंत में पहला मामला सामने आया था। इसके बाद से क्षेत्र के चार अस्पतालों में कम से कम 11 मरीज और 23 स्वास्थ्य कर्मी खाज की चपेट में आ चुके हैं। आखिर खाज क्या है और क्या इसका प्रकोप चिंता का विषय है? जानिए इसके बारे में विस्तार से 


 खुजली भरे दाने

खाज एक प्रकार का त्वचा संक्रमण है, जो सरकोप्टेस स्कैबी (एक प्रकार के सूक्ष्म कीटाणु) के कारण होता है। यह हमारी त्वचा के नीचे पनपता है धीरे-धीरे फैलने लगता है। आमतौर पर इसके लक्षणों में खुजली भरे दाने, त्वचा पर सूजन या फिर खरोंच शामिल हैं। आपको त्वचा फटती भी नजर आ सकती हैं, जो दिखने में मोटी, छोटी या फिर बेरंग लकीरों जैसी प्रतीत होती है। खाज सामान्य रूप से आपके शरीर पर ऐसी जगह होती है, जहां त्वचा आपस में जुड़ती है जैसे उंगलियों के बीच, काख (आर्मपिट) या फिर गुप्तांग वाली जगह। रात में या फिर गर्म पानी से नहाने के बाद खाज ज्यादा तेज होने लगती है। खाज अन्य प्रकार की त्वचा समस्याओं की ही तरह दिखाई देती है जैसे एक्जिमा, सोरायसिस या फिर रूखी त्वचा। अगर आपको खाज होती है तो आपके लिए सबसे जरूरी है कि आप किसी डॉक्टर या फिर स्वास्थ्य पेशेवर को दिखाएं। आपका डॉक्टर ही आपको यह बता पाने में सक्षम है कि आपको खाज हुई है या फिर और कोई त्वचा रोग। 

कैसे फैलती है खाज?

त्वचा के संक्रमित त्वचा के संपर्क में आने से खाज फैलती है। संक्रमित व्यक्ति के तौलिया, उसके कपड़े या फिर चादर या तकिये जैसी अन्य चीजों से भी यह फैलती है। इस संक्रामक त्वचा रोग को फैलाने वाला कीट इंसानों के शरीर के अलावा अन्य चीजों पर मुश्किल से 48 घंटों तक जीवित रहता है। एक बार जब आप इस परजीवी के संपर्क में आते हैं तो यह फैलना शुरू हो जाता है और इसके लक्षण दो से आठ सप्ताह के बीच में दिखाई देना शुरू होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये कीटाणु पहले आपकी त्वचा में प्रवेश करता है और फिर धीरे-धीरे पनपना शुरू होता है और एक बार जब ये पूरी तरह से पनप जाता तो इसके लक्षण दिखाई देना शुरू हो जाते हैं। इसके लक्षण दिखाई देने से पहले आप इसके प्रसार का एक जरिया हो सकते हैं, जिस वजह से खुजली को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है। 

क्या इसका उपचार संभव है?

यह जरूरी है कि जब आपको खाज हो तो खुजाये बिल्कुल नहीं। ऐसा करने से आप नये जन्में कीटाणुओं को अपनी त्वचा के नीचे फैला सकते हैं, जिसकी वजह से आपकी त्वचा का ज्यादा हिस्सा प्रभावित हो सकता है। इतना ही नहीं खुजली करने से आपको दूसरा जीवाणु (बैक्टीरियल) संक्रमण हो सकता है। अच्छी खबर यह है कि एक बार पहचान होने पर खाज को बड़ी आसानी से ठीक किया जा सकता है। आपका चिकित्सक आपको ऐसी क्रीम या फिर लोशन का इस्तेमाल करने की सलाह दे सकता है, जो आमतौर पर दवा की दुकानों में बड़ी आसानी से मिल जाती हैं। किसी भी क्रीम या लोशन के इस्तेमाल से पहले चिकित्सक की सलाह और मार्गदर्शन बहुत जरूरी है। अगर आपके घर में किसी को खाज है तो उसके बिस्तर पर बिछी चादरें, तौलिया और कपड़े जिन्हें पिछले 48 घंटों में इस्तेमाल किया गया हो उन सभी को गर्म पानी से धो लें। अगर आपके लिए उन सभी चीजों को धोना मुश्किल है तो आप उन चीजों को एक प्लास्टिक के थैले में डालकर एक सप्ताह तक यूं ही छोड़ दें। ये कीड़े समय के साथ-साथ अपने आप मर जाएंगे। 

बहुत आम है खाज

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, दुनियाभर में कम से कम 20 करोड़ लोगों को कभी न कभी खाज होती है। खाज किसी भी देश में रहने वाले व्यक्ति को हो सकती है लेकिन जहां ज्यादा संख्या में आबादी होती है वहां यह परेशानी बहुत आम होती है। ऑस्ट्रेलिया के कुछ दूर-दराज के इलाकों में यह समस्या ज्यादा है, जहां मुख्य रूप से आदिवासी और टोरेस स्ट्रेट द्वीप के लोग इससे ज्यादा प्रभावित हैं। कभी-कभार इसका प्रकोप क्षेत्रीय इलाकों और मेट्रो शहर के हिस्सों में भी फैल सकता है, जैसा कि हम न्यू साउथ वेल्स में देख रहे हैं। यह प्रकोप अस्पतालों, बच्चों के देखभाल केंद्रों, हिरासत केंद्रों और जेल जैसी जगहों पर आसानी से फैल सकता है क्योंकि यहां लोग अपना ज्यादातर वक्त बंद कमरों में बीताते हैं। 

क्या है एनएसडब्ल्यू प्रकोप?

न्यू साउथ वेल्स में (खाज का) प्रकोप कैसे फैला इसकी जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है। यह बीमारी अस्पतालों को प्रभावित कर रही है यह जानना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि इनमें संक्रमण रोकने और नियंत्रण प्रक्रियाओं को लेकर कड़े कदम उठाये गये हैं। स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों ने इस तरह की प्रकृति वाले प्रकोप को नियंत्रित करने की योजनाएं बनाई हैं। अगर किसी व्यक्ति को खाज है या फिर होने का संदेह है तो उन्हें एहतियात के तौर पर अलग रखा जाता है। इसका मतलब यह है कि उन्हें एक अलग कक्ष दिया जाएगा, उनका अलग बाथरूम होगा और उनकी देखभाल करने वाले कर्मचारियों को अधिक एहतियाती उपाय करने होंगे। केंद्रों ने सलाह दी है कि अगर अस्पताल के किसी कर्मचारी को खाज होती है तो वह उचित उपचार प्राप्त करने के बाद अगले 24 घंटों तक काम पर न लौट। इसके अलावा अगर आप किसी प्रभावित अस्पताल में वक्त बिताते हैं या फिर किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में रहते हैं तो भी घबराने की जरूरत नहीं है। आप ध्यान रखें कि आपकी त्वचा पर किसी प्रकार के दाने न हों और अगर लक्षण दिखाई देते हैं तो उचित चिकित्सा प्राप्त करें।

Related News