सुंदर व बेदाग स्किन हर लड़की की चाह होती है। मगर चेहरे पर धूल-मिट्टी पड़ने, गलत खानपान व हार्मोंस असंतुलन के कारण स्किन संबंधी समस्याएं होने लगती है। इनमें चेहरे पर झाइयां होना एक आम समस्या है। झाइयां गालों व नाक के आसापास नीले व काले रंग के निशान होते हैं। वैसे तो इससे छुटकारा पाने के लिए बाजार में बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट्स मिलते हैं। मगर उनमें कैमिकल्स होने से साइड इफेक्ट होने का खतरा रहता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ नैचुलर चीजों से फेसपैक के बारे में बताते हैं। इसे लगाने से करीब 1 महीने में आपको जिद्दी झाइयों से छुटकारा मिल जाएगा।
सामग्री
काली उड़द दाल- 3 बड़े चम्मच
कच्चा दूध- आवश्यकता अनुसार
विटामिन-ई कैप्सूल- 1
विधि
. एक कटोरी में दाल और दूध डालकर 3-4 घंटों तक भिगोएं।
. अब इसमें से एक्सट्रा दूध निकालकर दाल पीस लें।
. इसका स्मूद पेस्ट बनने पर इसमें विटामिन- ई ऑयल डालकर मिलाएं।
. आपका फेसपैक बनकर तैयार है।
ऐसे करें इस्तेमाल
. सबसे पहले मेकअप रिमूवर या गुलाब जल से चेहरा साफ करें।
. इसके बाद तैयार फेसपैक को हल्के हाथों से मसाज करते हुए चेहरे व गर्दन पर लगाएं।
. 20 मिनट या सूखने तक इसे लगा रहने दें।
. फिर हल्के हाथों से इसे रगड़ते हुए उतार लें।
. बाद में ताजे या ठंडे पानी से इसे साफ कर लें।
. चेहरे को तौलिए से साफ करे कोई क्रीम या एलोवेरा जेल लगाएं।
लगाातार 1 महीने तक इस फेसपैक को लगाने से चेहरे की झाइयां धीरे-धीरे कम होने लगेगी।
उदड़ दाल फेसपैक लगाने के फायदे
. उदड़ दाल एक नैचुरली एंटी-सेप्टिक गुणों से भरपूर होती है। इससे तैयार फेसपैक लगाने से स्किन को गहराई से पोषण मिलता है।
. विटामिन ई ऑयल और दूध डेड स्किन सेल्स को साफ करके झाइयां कम करने व चेहरे पर ग्लो लाने का काम करता है।
. इस फेसपैक को लगाने से चेहरे पर पड़ी झाइयां धीरे-धीरे कम होने लगती है। साथ ही त्वचा का रुखापन दूर होकर लंबे समय तक नमी बरकरार रहने में मदद मिलती है। ऐसे में आप साफ, निखरी, मुलायम व जवां स्किन के लिए इस फेसपैक को लगा सकती है।