22 DECSUNDAY2024 9:34:31 PM
Nari

Beauty Tips: घर पर बनाएं गुलाब उबटन, पाएं निखरी और मुलायम त्‍वचा

  • Edited By neetu,
  • Updated: 19 Aug, 2021 10:45 AM
Beauty Tips: घर पर बनाएं गुलाब उबटन, पाएं निखरी और मुलायम त्‍वचा

चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लड़कियां बहुत सी नेचुरल चीजें भी इस्तेमाल करती है। इनसे बिना किसी साइड इफेक्ट के चेहरे पर गुलाबी व बेदाग निखार आता है। ऐसे में आप अपनी स्किन केयर में गुलाब की पंखुड़ियों से तैयार उबटन का इस्तेमाल भी कर सकती है। पूरी तरह से नेचुरल होने से यह सेंसिटिव स्किन वालों को भी सूट कर जाता है। यह त्वचा को गहराई से पोषित करके उसमें लंबे समय तक नमी बरकरार रखने में मदद करता है। साथ ही चेहरा साफ, निखरा, गुलाबी नजर आता है।

चलिए जानते हैं गुलाब का उबटन बनाने व लगाने का तरीका...

 

सामग्री

गुलाब की ताजी पंखुड़ियां- 1 कप
हल्दी- 1/4 छोटा चम्मच
शहद- 1 बड़ा चम्मच
कच्चा दूध- जरूरत अनुसार

PunjabKesari

विधि

. गुलाब की पंखुड़ियों को धोकर साफ करें।
. अब इसे मिक्सी में डालकर पीस लें।
. इसमें दूध डालकर मिक्सी चलाएं।
. तैयार पेस्ट में हल्दी और शहद मिलाएं।

आपका गुलाब उबटन बनकर तैयार है। आप इसे सीधा या इसमें बेसन मिलाकर लगा सकती है।

PunjabKesari

उबटन इस्तेमाल करने का तरीका

. सबसे पहले चेहरे व गर्दन को माइल्ड क्लींजर से साफ कर लें।
. अब उबटन को चेहरे और गर्दन पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।
. इसे 10-15 मिनट तक लगा रहने दें।
. बाद में ताजे पानी से इसे साफ कर लें।
. अच्छा रिजल्ट पाने के लिए हफ्ते में 2 बार इस उबटन को जरूर लगाएं।

PunjabKesari

गुलाब उबटन लगाने के फायदे

. गुलाब में पानी अधिक मात्रा में होता है। इसलिए इससे स्किन हाइड्रेटेड रहती है।
. यह त्वचा में नमी बरकरार रखने के साथ स्किन का पीएच लेवल बैलेंस रखेगा।
. नेचुरल चीजों से तैयार यह उबटन सेंसटिव स्किन वालों के लिए बेस्ट रहेगा।
. गुलाब में मौजूद एंटी-इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टीज त्वचा की सूजन व रेडनेस कम करने में मदद करती है।
. इससे त्वचा गहराई से साफ होकर पोषित होती है।
. इससे ड्राई स्किन की समस्या दूर होकर त्वचा में लंबे समय तक नमी बरकरार रहेगी।
. इससे झुर्रियां, काले घेरे व चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे दूर होंगे।

ऐसे करें स्टोर

आप इस उबटन को बनाने के बाद फ्रिज में 1 दिन तक स्टोर कर सकती हैं। मगर इस उबटन को बनाने में कच्चा दूध यूज किया गया है। इसलिए आप लंबे समय तक स्टोर नहीं कर सकती। इसके अलावा आप कोशिश करें कि इस उबटन को उतना ही बनाएं जितनी आपको जरूरत है।

 

 

Related News