25 NOVMONDAY2024 11:36:09 PM
Nari

Lohri Spl: घर पर खुद तैयार करें तिल रेवड़ी

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 05 Jan, 2020 05:35 PM
Lohri Spl: घर पर खुद तैयार करें तिल रेवड़ी

लोहड़ी के त्यौहार को अब कुछ ही दिन बाकी हैं। लोहड़ी मुख्य रुप से पंजाबियों का त्यौहार है। इस मौके लोग आग जलाकर तिल, गुड़, मूंगफली और कई तरह की अन्य चीजें खाना पसंद करते हैं। इन सब के साथ-साथ लोहड़ी के मौके पर गुड़ या फिर चीनी से तैयार की गई रेवड़ी बहुत पसंद की जाती है। तो चलिए इस खुशी के मौके बनाना सीखते हैं घर पर तिल रेवड़ी...

Related image,nari

सामग्री:

भुने तिल (सफेद) - आधा कप
चीनी - एक कप
पानी - आधा कप
कॉर्न सिरप - दो चम्मच 
इलायची पाउडर - 1 टीस्पून
नींबू का रस - 1 टीस्पून
केवड़ा एसेंस - 1 टीस्पून
बेकिंग मैट या फिर बटर पेपर

Image result for Til Rewari,nari

रेवड़ी बनाने की विधि:

-रेवड़ी तैयार करने के लिए सबसे पहले एक पैन पानी और चीनी डालकर गैस पर रख दें।
-जब चीनी घुल जाए तो उसमें कार्न सिरप डाल दें, घोल गाढ़ा हो जाएगा।
-अगर आप कार्न सिरप नहीं ट्राई करना चाहते तो एक तार की चाशनी तैयार कर लें। 
-कार्न सिरप डालने के बाद घोल को लगातार हिलाते रहें। 
-जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए तो उसमें केवड़ा एसेंस डाल दें।
-जब मिश्रण और थोड़ा गाढ़ा हो जाए तो उसमें तिल डालकर अच्छे से मिक्स करें। 
-तिल के मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने के बाद बेकिंग मैट या फिर बटर पेपर पर फैला दें। 
-जब घोल थोड़ा ठंडा होकर सूख जाए तो इसे हाथ के साथ थोड़ा तोड़कर मन मर्जी के साइज की रेवड़ियां तैयार करें। 
-लीजिए तैयार है आपकी लोहड़ी स्पेशल तिल रेवड़ी।
-अगर आप गुड़ वाली रेवड़ी खाना पसंद करते हैं तो चीनी की जगह गुड़ का इस्तेमाल करें। 
 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News