21 NOVTHURSDAY2024 8:26:01 PM
Nari

छोटे से Capsules का जादू, ना झुर्रियां आएगी ना स्किन होगी काली

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 08 Dec, 2021 03:22 PM
छोटे से Capsules का जादू, ना झुर्रियां आएगी ना स्किन होगी काली

मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी और इसी के साथ विंटर स्किन प्रॉब्लम्स भी शुरू हो गई। ठंड का मौसम और कम नमी का स्तर हवा को शुष्क बना देता है,जिससे त्वचा भी रुखी व बेजान हो जाती है। लड़कियां इसके लिए मॉइश्चराइज क्रीम तो लगाती हैं लेकिन उससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता। ऐसे में आप होममेड पैक से विंटर प्रॉब्लम्स से छुटकारा पा सकते हैं। यहां हम आपको एक घरेलू पैक के बारे में बताएंगे, जिससे सर्दियों में भी आपकी स्किन खिली-खिली रहेगा और ग्लो भी करेगी।

पैक बनाने के लिए आपको चाहिए

केला - 1
विटामिन ई कैप्सूल - 1
एलोवेरा जेल - 1 चम्मच
कॉफी पाउडर - 1 चम्मच
कच्चा दूध - 1 चम्मच

PunjabKesari

पैक बनाने का तरीका

-सबसे पहले केले को छिलकर उसे आधा कर लें। इसे अच्छी तरह मैश कर लें। इसमें सारी सामग्री मिलाएं। दूध की जगह आप दही का यूज भी कर सकते हैं।
- वहीं, अगर स्किन ऑयली है तो विटामिन-ई कैप्सूल ना डालें। इसे अच्छी तरह मैश करके 2 मिनट के लिए छोड़ दें।
-अगर स्किन ड्राई है तो उसमें जैतून, नारियल या कोई भी फेस ऑयल मिला सकते हैं।

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल?

. सबसे पहले चेहरे को गुलाबजल से अच्छी तरह साफ कर लें, ताकि धूल-मिट्टी निकल जाए।
. इसके बाद ब्रश की मदद से पूरे चेहरे पर पैक की मोटी लेयर लगाएं। इसे कम से कम 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
. जब पैक सूख जाए तो इसे चम्मच की मदद से निकाल दें। इससे त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा।
. इसके बाद कोई भी ऑयल, दूध या गुलाबजल लेकर 3-4 मिनट तक मसाज करें। फिर ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें।

जरूर करें ये काम

आखिर में एलेवोरा जेल, विटामिन ई कैप्सूल व गुलाजबल को बराबर मात्रा में मिक्स करके लगाएं। आप चाहे तो मॉइश्चराइजर या नाइट क्रीम भी अप्लाई कर सकते हैं।

क्यों फायदेमंद है यह पैक?

यह पैक पोटेशियम, विटामिन ए, बी, सी और ई, जिंक और अमीनो एसिड से भरपूर है, जो रूखी व बेजान त्वचा को पोषण देता है और एंटी-एजिंग एजेंट रूप में काम करता है। वहीं, इस पैक में मौजूद हर सामग्री का भी अपना ही एक फायदा है।

केला

एंटीऑक्सिडेंट, फाइटोकेमिकल्स, पोटेशियम, कैरोटीन, विटामिन ई, बी1, बी और, सी से भरपूर केला त्वचा को चमकदार और जवां बनाने में मदद करता है।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा एक्स्ट्रा ऑयल, जमी हुई गंदगी को हटाता है जबकि इसके जीवाणुरोधी गुण बैक्टीरिया को नष्ट करने और मुंहासों से लड़ने में मदद करते हैं।

PunjabKesari

विटामिन ई कैप्सूल

विटामिन ई कैप्सूल त्वचा को अंदर से पोषण देता है। वहीं, यह त्वचा को ड्राई होने से भी बचाता है। वहीं यह स्किन को ग्लोइंग बनाने में भी मददगार है।

कॉफी पाउडर

कॉफी पाउडर डेड स्किन निकालने के साथ पिंपल्स, ब्लैकहेड्स को रिमूव करने में भी मदद करता है।

दूध -दही

दूध और दही के लैक्टिक एसिड गुण, मिनरल्स व पोषक तत्व त्वचा की रंगत निखारने में मदद करते हैं। वहीं, दही त्वचा के लिए ब्लीच की तरह भी काम करता है।

Related News