गर्मियों में स्किन से जुड़ी बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। चेहरे पर अधिक पसीना आना, पिंपल्स, दाग-धब्बें, झुर्रियों दिखाई देनी लगती है। ऐसे में स्किन ग्लो करने की जगह डार्क और डल नजर आती है। इसके पीछे का कारण पोषक तत्वों की कमी और स्किन केयर ठीक से न करने के होता है। ऐसे में आप इस परेशानी को दूर करने के लिए फेस स्प्रे को यूज कर सकते है। आप इसे घर पर ही नैचुरल चीजे तैयार कर सकती है। इसके रोजाना इस्तेमाल करने से त्वचा को पोषण मिलने के साथ पिंपल्स दूर हो साफ व ग्लोइंग स्किन मिलती है। तो आइए आज हम आपको ऐसे 3 होममेड फेस स्प्रे को बनाना सिखाता है।
1. ब्लैक- टी फेस स्प्रे
सामग्री
पानी- 1 कप
एलोवेरा जेल- 1 टेबलस्पून
ब्लैक टी बैग- 3
लैवेंडर एसेंशियल ऑयल- 10 बुंदें
पेपरमिंट ऑयल- 10 बुंदें
स्प्रे बोतल- 1
विधि
. सबसे पहले पैन में पानी डालकर कर उसे उबालें।
. पानी के उबलने के बाद इसमें ब्लैक टी बैग डालें और 5 मिनट के लिए और उबालें।
. अब तैयार पानी में एलोवेरा जेल, लैवेंडर एसेंशियल ऑयल और पेपरमिंट ऑयल डालकर मिक्स करें।
. आपका स्प्रे बनकर तैयार है, इसे स्प्रे बोतल में डालें और ठंडा होने के लिए फ्रिज में रखें।
2. ग्रीन- टी फेस स्प्रे
सामग्री
पानी- 1 कप
विटामिन ई ऑयल- 7-8 बुंदें
ग्रीन टी बैग- 1
स्प्रे बोतल- 1
विधि
. सबसे पहले पैन में पानी डालकर उबालें।
. उसके बाद इस पानी में ग्रीन टी बैग डालें और लगभग 20 मिनट पड़ा रहने दें।
. अब मिश्रण में विटामिन ई ऑयल डालकर मिक्स करें।
. आपका ग्रीन टी फेस मिस्ट बनकर तैयार है। इसे स्प्रे बोतल में डालें और ठंडा होने के लिए फ्रिज में रखें।
3. रोज वाटर फेस स्प्रे
सामग्री
पानी- 1 कप
गुलाब की पंखुड़ियां- 10
कैमोमाइल ऑयल- 10 बुंदें
विधि
. एक बाउल में पानी व गुलाब की पंखुड़ियों को डालकर रातभर भिगोए।
. अगली सुबह इस पानी को धान कर अलग करें।
. अब इस पानी को गैस पर रखें और लगभग 15 मिनट के लिए उबाल लें।
. उबलने के बाद इसमें कैमोमाइल ऑयल डालकर मिलाएं।
. तैयार पानी को स्प्रे बोतल में डालकर ठंडा करने के लिए फ्रिज में रखें।
ध्यान दें, इसे रात को सोने से पहले या सुबह चेहरा धोने के बाद स्प्रे करें। साथ ही इसे अच्छी तरह मिक्स करके इसे यूज करें।
फायदे
. इसे चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे, मुंहासे व झुर्रियों से राहत मिलती है।
. इसे रोजाना यूज करने से स्किन हैल्दी व ग्लोइंग होती है।
. यह चेहरे को पोषण पहुंचाने के साथ नमी बनाए रखने में मदद करता है।
. त्वचा हाइड्रेटेड होती है।
. स्किन इंफेक्शन, रैशेज और एलर्जी से राहत मिलती हैं।