लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए शरीर के बाकी हिस्सों के मुकाबले चेहरे पर ज्यादा ध्यान देती है। हफ्ते में एक बार तो लड़कियां चेहरे पर स्क्रब कर ही लेती हैं लेकिन ऐसे में गर्दन, पीठ, हाथ व पैरों पर मैल जमने लगती है। चेहरे के साथ-साथ शरीर की केयर करना भी जरूरी होता है। बहुत सारी लड़कियां हैं जो बॉडी को मुलायम और सॉफ्ट रखने के लिए बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल करती हैं लेकिन या तो वो इसे मार्केट से खरीदेंगी या फिर पार्लर में पैसे वेस्ट करेगी लेकिन एक्ट्रेस भी अपनी खूबसूरती के लिए इतने पैसे वेस्ट नहीं करती हैं। जी हां...बात मलाइका अरोड़ा की करें तो वह बॉडी को सॉफ्ट रखने के लिए किसी बाहरी स्क्रब का नहीं बल्कि घर के बने स्क्रब का इस्तेमाल करती है।
मलाइका घर पर तैयार करती हैं हर्बल स्क्रब
आपको यह सुनकर हैरानी तो जरूर हो रही होगी कि लेकिन मलाइका अपनी स्किन और बॉडी के लिए घर का बना हिआ हर्बल स्क्रब ही यूज करती हैं। इससे एक तो स्किन भी सॉफ्ट होती है और साथ ही आपके पैसे भी बच जाते हैं। इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा ताम झाम की भी जरूरत नहीं पड़ती है।
स्क्रब बनाने के लिए आपको चाहिए
. कॉफी
. ब्राउन शुगर ( ब्राउन शुगर नहीं है तो आप चीनी भी इस्तेमाल कर सकती हैं)
. बादाम तेल
ऐसे बनाएं स्क्रब
. एक कटोरी लें अब आप उसमें 1-2 चम्मच ब्राउन शुगर लें
. उसके बाद आप उसमें 1 चम्मच कॉफी डाल दें
. अब आप उसमें बादाम तेल डाल दें, आप बादाम तेल की जगह नारियल का तेल भी इस्तेमाल कर सकती हैं
. इसे अच्छे से मिक्स कर लें
. लीजिए आपका सस्ता और आसान सा स्क्रब मिनटों में बनकर तैयार है
स्क्रब लगाने के फायदे
घर का बना हुआ यह स्क्रब काफी अच्छा और काफी असरदार है इससे आपकी स्किन पर कोई एलर्जी भी नहीं होगी और आपकी स्किन भी ग्लो और मुलायम रहेगी।
. दानेदार स्क्रब आपकी स्किन से सारी गंदगी निकाल देता है
. स्किन सॉफ्ट बनती हैं
. स्किन शाइन करती है
. डलनेस दूर होती है
. अगर आपकी बॉडी में कुछ जगहों पर कालापन है तो इससे वो भी दूर होता है
आप इसे एक दिन छोड़ कर भी लगा सकती हैं या फिर आप चाहे तो हफ्ते में एक बार लगा लें इससे आपको खुद आपकी स्किन पर बदलाव नजर आएगा।