हाथों में चूड़ियां पहनना हर लड़की पसंद करती है। वहीं फिर चूड़ियां खराब होने या छोटी होने पर वे उसे फेंक देती है। मगर आप ऐसा करने की जगह इन बेकार चूड़ियों को भी रीयूज कर सकती है। जी हां आफ इन से अपने घर की डेकोरेशन कर सकती है। इससे आपकी पड़ी चूड़ियां काम में आ जाएगी। साथ ही घर की खूबसूरती में चार-चांद लग जाएंगे। तो चलिए जानते हैं पुरानी चुड़ियों को दोबारा इस्तेमाल करने का तरीका...
आप दीवार डेकोरेशऩ करने के लिए इस तरह से चूड़ियां यूज कर सकती है। इसके लिए इसपर धागा या ऊन लपेंटे।
इसके ऊपर धागे के फूल बनाकर लगाना भी सही रहेगा।
पुरानी चूड़ियों को गोंद से जोड़ कर कैंडल स्टैंड बनाएं।
आप किसी वास पर टूटी हुई चूड़ियां चिपका सकती है।
किसी फंक्शन पर चूड़ियों से डेकोरेशऩ भी की जा सकती है।
सिंपल व यूनिक लुक के लिए इस तरह चूड़ियां रखें।
आप इससे विंड चाइम भी बना सकती है।
कलरफुल ऊन के साथ ही आप चूड़ियों को लपेट कर इस तरह का वॉल लैंगिग डेकोरेशन पीस बना सकती है।
गार्डन को सजाने में भी पुरानी चूड़ियां काम आ सकती है।