17 JULTHURSDAY2025 12:14:46 PM
Nari

चुपके से दुल्हन बनीं Hina Khan, Fans बोले- बिलकुल आलिया जैसी ब्राइड बनी, अक्षरा की नजर ना लगे

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 04 Jun, 2025 09:13 PM
चुपके से दुल्हन बनीं Hina Khan, Fans बोले- बिलकुल आलिया जैसी ब्राइड बनी, अक्षरा की नजर ना लगे

नारी डेस्कः टीवी की मशहूर अभिनेत्री जिन्हें लोग अक्षरा कहते हैं यानि हमारी हिना खान शादी के बंधन में बंध गई हैं। जी हां तस्वीरें शेयर करके हिना खान ने सबको हैरान कर दिया है। हिना खान के चाहने वालों की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा जब उन्होंने हिना खान की ये तस्वीरें देखीं। पेस्टल साड़ी में दुल्हन बनी हिना खान सच में बला सी खूबसरत लग रही थी जिसमें उनका और उनके पति रॉकी का नाम लिखा। 
 

हिना खान ने शादी से जुड़ी कुछ तस्वीरें अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की और लिखा आप सबके आशीर्वाद और विशेज से हम दोनों पति पत्नी बन गए हैं। बता दें कि हिना खान ने अपने खास दिन के लिए डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की खूबसूरत पेस्टल पिंक-ग्रीन टिश्यू सिल्क साड़ी पहनी और साथ में मनीष मल्होत्रा की खूबसूरत डिसेंट ज्वैलरी पहनी थी।
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

साड़ी के साथ उन्होंने एक्सट्रा पल्लू भी अटैच किया था। बालों को लूज छोड़ कर हल्का मेकअप किया। हाथों में लगी मेहंदी भी हिना की ब्राइडल लुक को चार-चांद लगा रही थी। हिना ने कहा कि अपने स्पेशल दिन के लिए वह एमएम यानि मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर ड्रेस को ही पहनना चाहती थी। वैसे लोगों को हिना खान का ब्राइडल लुक बिलकुल आलिया भट्ट जैसा लगा। वैसे ही साड़ी- वैसे ही हेयरस्टाइल और गहने। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

बता दें कि हीना ने हैंडलूम ओपल ग्रीन-गोल्डन सिल्वर साड़ी चूज की जिस पर ब्लश बॉर्डर, एम्ब्रायडरी और जरदोजी का वर्क था और साथ में बेबी पिंक ब्लाउज का टीमअप। साड़ी को फेमस साड़ी ड्रेपर डोली जैन ने ड्रेप किया और हाथों पर मेहंदी फेमस मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागड़ा ने लगाई थी। इसी के साथ रॉकी जयसवाल ने भी मनीष मल्होत्रा का ही सिग्नेचर कुर्ता पहना था जो हीना की ड्रेस के साथ मैच था। बता दें कि दोनों की शादी की फोटोग्राफी नॉटिंगबेल्स ने की है।
PunjabKesari

आपको ये तस्वीरें कैसी लगी और हिना खान की ब्राइडल लुक हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही इस नई जिंदगी के लिए हिना खान को ढेरों शुभकामनाएं दें। आखिरकार लंबे समय के बाद हिना खान की जिंदगी में खुशियों ने एक बार फिर दस्तक दी और हमारी यहीं दुआ है कि उनकी जिंदगी में यह खुशियां हमेशा बनी रहे। नई जर्नी के लिए कपल को बधाई।
 

Related News