25 DECWEDNESDAY2024 12:31:13 AM
Nari

सलमान खान के आगे अपना दर्द नहीं छुपा पाई हिना खान, बिग बॉस के सेट पर लगी फूट- फूट कर रोने

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 23 Nov, 2024 05:03 PM
सलमान खान के आगे अपना दर्द नहीं छुपा पाई हिना खान, बिग बॉस के सेट पर लगी फूट- फूट कर रोने

नारी डेस्क: टीवी एक्ट्रेस हिना खान की हंसती- खेलती जिंदगी उस समय पूरी तरह बदल गई जब उन्हें ब्रेस्ट कैंसर जैसी घातक बीमारी ने घेर लिया। भले ही हिना ने इस मुश्किल हालातों में भी घुटने नहीं टेके लेकिन अंदर से वह एकदम टूट चुकी हैं। सलमान खान के सामने वह अपने दर्द को छिपा नहीं सकी और नेशनल टीवी में फूट फूट कर रोने लगी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


दरअसल एक्ट्रेस 'बिग बॉस 18' के  से वीकेंड का वार पर सलमान खान के साथ नजर आई।  सलमान खान ने सबसे पहले हिना को फाइटर कहकर स्टेज पर वेलकम किया। इस दौरान हिना खान ने बिग बॉस से जुड़ी अपनी यादों को शेयर किया। हिना ने बताया कि उन्हें इस शो से क्या कुछ सीखने को मिला है। जब भाई जान ने उनसे कैंसर के बारे में सवाल किया तो वह एकदम से बिखर गई। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)


शो के मेकर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो में  हिना खान कहती सुनाई दे रही है कि वो शो से काफी मजबूत बनकर बाहर आई हैं। हिना की इस बात को सुनने के बाद सलमान खान कहते हैं कि आपने हर चैलेंज का बहुत स्ट्रॉन्ग रहकर सामना किया है, आप एक रियल फाइटर हो। ऐसे में हिना काफी इमोशनल हो जाती हैं , सलमान खान उन्हें गले लगाकर ऐसे ही लड़ते रहने की ताकत देते हैं। इस वीडियो को देख फैंस भी काफी भावुक हो गए हैं।

PunjabKesari
वहीं इससे पहले सेट के बाहर हिना ने पैपराजी को जमकर पोज दिए और उनके सवालों का जवाब भी दिया। पैप्स ने जब सवाल किया, -'आपकी तबीयत कैसी है?' इसके जाब में उन्होंने कहा- 'चल रहा है, बस आप लोग अपनी दुआ में याद रखिए'। इस दौरान अभिनेत्री काफी हंसती-मुस्कुराती नजर आईं। वहीं उनके लुक की बात करें तो सिल्वर ब्लेजर में काफी खूबसूरत लग रही थी। चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान उनके लुक को और शानदार बना रही थी। 

Related News