22 DECSUNDAY2024 8:22:37 PM
Nari

कैंसर से जूझ रही हिना के सिर पर अब नहीं बचे बाल, फिर भी हंसी के पीछे छिपा रही है दर्द

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 31 Jul, 2024 10:45 AM
कैंसर से जूझ रही हिना के सिर पर अब नहीं बचे बाल, फिर भी हंसी के पीछे छिपा रही है दर्द

टीवी इंडस्ट्री की  जानी- मानी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों बेहद ही तकलीफों से गुजर रही है। कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी ने उन्हें अपने चपेटे में ले लिया है, इसके बावजूद भी वह हार मानने के लिए तैयार नहीं है। उनका ये जज्बा उन लोगों को भी हिम्मत दे रहा है जो छोटी से बीमारी से ही डर जाते हैं। कठिन कीमोथेरेपी सेशन और सिर से बाल चले जान के बाद भी किस तरह का मुस्कुराया जाता है वह कोई एक्ट्रेस से सीखे। 


ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज होने के बावजूद हिना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव वह  खुद से जुड़ा हर अपडेट फैंस के साथ शेयर कर रही हैं और बता रही हैं कि वह हिम्मत नहीं हारने वाली। हाल ही के वीडियो में एक्ट्रेस का हाल देख हर कोई भावुक हो गया। कभी अपनी सुंदरता के लिए मशहूर हिना को इस तरह देखना बेहद ही दर्दनाक है। 

दरसअल नए वीडियो में हिना को सफेद रंग की टी-शर्ट और टोपी पहने हुए देख सकते हैं, जिससे उनका सिर ढका हुआ है। इस दौरान वह अपना नो-मेकअप लुक फ्लॉन्ट करती नजर आईं। उन्होंने  स्किनकेयर ब्रांड का प्रमोशन करने के साथ- साथ ये भी बता दिया है कि चुनौती का सामना किस तरह किया जा सकता है।

 

इस वीडियो में हिना  कैंसर से बचे लोगों को साहस दे रही हैं कि 'सी' शब्द का मतलब दुनिया का अंत नहीं है। इस दौरान  टोपी के किनारों से उनका शेव हुआ सिर  नजर आ रहा है, जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि एक्ट्रेस ने बाल मुंडवा दिए हैं। हालांकि वह दर्द को छिपाती हुई अपना काम जारी रख रही हैं। ऐसे में लोग उनके जज्बे की  खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'मुश्किल वक्त में भी ऐसे मुस्कुराना आसान नहीं है।' एक अन्य ने लिखा- 'वह बालों के साथ और बिना बालों के भी काफी सुंदर दिखती हैं।'
 

Related News