13 DECFRIDAY2024 7:21:54 PM
Nari

गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने पर निराश हुई हिना, बोली- ये कोई गर्व वाली बात नहीं है

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 Dec, 2024 12:19 PM
गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने पर निराश हुई हिना, बोली- ये कोई गर्व वाली बात नहीं है

नारी डेस्क:  अभिनेत्री हिना खान अपने स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों के कारण 2024 में दुनिया में Google के शीर्ष 10 सबसे अधिक खोजे जाने वाले अभिनेताओं में शामिल होना एक उपलब्धि या गर्व करने वाली बात नहीं मानती हैं। स्टेज तीन ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना ने कहा कि वह प्रार्थना करती हैं कि किसी को भी उनके स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों के कारण इंटरनेट पर नहीं खोजा जाना चाहिए।

PunjabKesari
हिना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट को फिर से साझा किया, जिसमें उनकी तस्वीर पवन कल्याण और निमरत कौर जैसे नामों के साथ दिखाई दे रही थी और साथ में कैप्शन था- "Google के 2024 के वैश्विक रुझान ये भारतीय अभिनेता दुनिया में शीर्ष 10 सबसे अधिक खोजे जाने वाले अभिनेताओं में शामिल हैं।" इस पर हिना ने लिखा- "मैं बहुत से लोगों को कहानियां डालते और इस नए विकास पर मुझे बधाई देते हुए देखती हूं लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए यह न तो कोई उपलब्धि है और न ही गर्व करने वाली बात है।" 

PunjabKesari
हिना खान ने लिखा- “मैं चाहती हूं और प्रार्थना करती हूं कि किसी को भी उनके निदान या किसी भी स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों के कारण Google पर नहीं खोजा जाना चाहिए।” हिना ने जोर देकर कहा कि वह अपने काम के लिए जानी जाना पसंद करेंगी। उन्होंने कहा- “मैंने हमेशा इन कठिन समय में मेरी यात्रा के लिए लोगों के वास्तविक सम्मान की सराहना की है, लेकिन मैं अपने काम और अपनी उपलब्धियों के लिए Google पर जाना या जाना या स्वीकार किया जाना पसंद करूंगी। ठीक वैसे ही जैसे मैं अपने निदान से पहले और उसके दौरान थी।”

PunjabKesari
हाल ही में, उन्होंने अपनी कीमोथेरेपी के बाद अस्पताल से तस्वीरें साझा की थीं। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह कैमरे से दूर मुंह करके बोतलों से जुड़ा एक पाउच बैग पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं। तस्वीरों में, हिना एक अस्पताल का गाउन पहने हुए दिखाई दे रही हैं और वह एक दरवाजे की ओर चल रही हैं, उनकी पीठ कैमरे की ओर है। इस तस्वीर ने उनका दर्द बयां कर दिया था।

Related News