22 DECSUNDAY2024 5:06:05 PM
Nari

हिमांशी खुराना की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट आई सामने, फैंस का किया शुक्रिया

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 18 Jul, 2020 10:19 AM
हिमांशी खुराना की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट आई सामने, फैंस का किया शुक्रिया

पंजाबी सिंगर और बिग बाॅस 13 की कंटेस्टेंट रही हिमांशी खुराना की कुछ दिनों से तबीयत काफी खराब चल रही थी। जिसके बाद हिमांशी ने कोई रिस्क ना लेते हुए अपना कोरोना टेस्ट करवाया। वहीं अब हिमांशी की कोरोना रिपोर्ट सामने आ गई है।

PunjabKesari

हिमांशी खुराना की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस बात की जानकारी हिमांशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट केे जरिए फैंस के साथ शेयर की है। 

PunjabKesari

सिर्फ इंस्टाग्राम से ही नहीं हिमांशी की मैनेजर निधि ने ट्विटर क जरिए भी एक्ट्रेस की सेहत की जानकारी दी है। निधि ने ट्वीट कर लिखा, 'आपकी सभी की प्रार्थनाओं, प्यार और उनकी सेहत के प्रति चिंता दिखाने के लिए धन्यवाद। हिमांशी की कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।'

 

हिमांशी की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद से उनके फैंस भी काफी खुश है। वह उन्हें सावधानी बरतने के लिए कह रहे हैं। बता दें इससे पहले चंडीगढ़ के पास एक गांव में शूटिंग के दौरान हिमांशी के साथ एक हादसा हुआ था। किसी ने रात के समय उनकी कार के टायरों को चाकू से खराब कर दिया था। खुद हिमांशी ने इंस्टाग्राम के जरिए इस बारे में बताया था।

Related News