23 DECMONDAY2024 12:13:39 PM
Nari

हिमांशी-आसिम की लव स्टोरी का हुआ The End! सोशल मीडिया पर किया एक-दूसरे को अनफॉलो

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 04 May, 2023 05:43 PM
हिमांशी-आसिम की लव स्टोरी का हुआ The End! सोशल मीडिया पर किया एक-दूसरे को  अनफॉलो


बिग-बॉस 13 को दर्शकों ने काफी ज्यादा प्यार दिया। इसमें कई जोड़ियां बनीं, जो आगे तक काफी हिट रही हैं। सबस फेमस जोड़ी थी शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की, जो टूट गई। इसके बाद पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा ने भी कुछ महीनों पहले ब्रेकअप कर लिया। अब वहीं खबर है कि पंजाब की ऐश्वर्या हिमांशी खुराना और आसिम भी अपना 4 साल का रिश्ता तोड़ चुके हैं। इनकी भी लव स्टोरी बिग-बॉस 13 से शुरु हुई थी...

PunjabKesari


हिमांशी-आसिम का हुआ ब्रेकअप

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आसिम और हिमांशी एक दूसरे से अलग हो गए हैं और दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनफॉलो कर दिया है। यहां तक कि अपनी-अपनी वॉल से कपल वाली सारी तस्वीरें भी हटा दी हैं। साथ ही दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो करने के बाद अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज शेयर की, जो की इनके ब्रेकअप की तरफ इशारा करता है। आप भी डालिए इन स्टोरीज पर एक नजर....

Asim ने ये पोस्ट ट्विटर पर डाली थी....

PunjabKesari

जिसके कुछ दिन बाद हिमांशी ने ये भी ट्विटर पर ये पोस्ट डाली

PunjabKesari

 

फैंस हुआ हैरान

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब आसिम और हिमांशी ने अपने फैंस को पोस्ट से भ्रमित किया हो। इससे पहले भी दोनों ने अपने ब्रेकअप को लेकर काफी हिंट दिए थे, लेकिन सोशल मीडिया पर कभी भी एक-दूसरे को अनफॉलो नहीं किया।  लेकिन इस बार वो भी हो गया। इस दोनों के ही फैंस इससे काफी हैरान है, उन्हें समझ नहीं आ रहा कि ये अचानक क्या हो गया, अभी तक तो सब ठीक चल रहा था।  

PunjabKesari


हाल ही में,  एक इंटरव्यू में, हिमांशी खुराना ने अपने रिश्ते और इसे अगले स्टेज पर ले जाने की योजना के बारे में बात की। “पहले लोगों को हमारे रिश्ते पर शक था, अब लोग ये सब बोल रहे हैं। हमें कोई जल्दी नहीं है। अभी हम अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं और एक-दूसरे के लिए मौजूद हैं। हमरी समुदाय और धर्म अलग हैं। हमारे परिवार हमारे लिए खुश हैं, लेकिन इस रिश्ते को अभी और समय देने की जरूरत है।"
 

Related News