06 DECFRIDAY2024 9:57:19 AM
Nari

गुलाबी साड़ी, लाइट मेकअप, सोने के गहने.... हिमांश की दुल्हनिया को देख याद आई ‘विवाह’ की ‘पूनम’

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 Nov, 2024 12:59 PM
गुलाबी साड़ी, लाइट मेकअप, सोने के गहने.... हिमांश की दुल्हनिया को देख याद आई ‘विवाह’ की ‘पूनम’

नारी डेस्क:  'यारियां' अभिनेता हेमांश कोहली शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं। एक्टर ने अपनी पत्नी विनी कोहली के साथ शादी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। भले ही हेमांश की पत्नी फिल्मी दुनिया से ताल्लुक नहीं रखती हैं, लेकिन वह अपनी खूबसूरती के चलते कई हसीनाओं को टक्कर दे रही है। चलिए देखते हैं नई नवेली दुल्हन की शानदार तस्वीरें। 

PunjabKesari
कोहली ने  इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- "आशीर्वाद भरपूर है।" रिपोर्टों के अनुसार दोनों की यह अरेंज-कम-लव मैरिज है।  तस्वीरों में हेमांश गुलाबी रंग की शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी गुलाबी रंग की साड़ी में खूबसूरत लग रही हैं। एक तस्वीर में कोहली अपनी पत्नी के माथे पर किस करते नजर आए। 

PunjabKesari

 हेमांश की दुल्हन ने खूबसूरत साड़ी के साथरस्ट ऑरेंज और गोल्डन शाइन वाले दुप्पटे को स्टाइल किया था। गोटा पट्टी वाले इस दुपट्टे ने इनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा दिया था। विनी ने गले में सोने का हार,  ग्रीन प्रेशियस स्टोन वाला बड़ा हार और पतली सी माथे पट्टी,  चूड़ियां और कलीरे  से अपना  ब्राइडल लुक पूरा किया था।

PunjabKesari
विनी ने अपने लुक को लाइट वेट पर्ल जूलरी के साथ स्टाइल किया, जो उनकी साड़ी के साथ प्यारी लगी। पतली सी माथे पट्टी में लटकी तीन मोती की लटकल शानदार लगी, तो गले में सोने का हार भी लुक को इनहैंस कर गया। साथ ही उन्होंने ग्रीन प्रेशियस स्टोन वाला बड़ा हार भी स्टाइल किया। इसके अलावा मेहंदी वाले हाथों में चूड़ियां और कलीरे पहन विनी ने अपना ब्राइडल लुक पूरा किया। 

PunjabKesari
दुल्हनिया ने छोटी-सी बिंदी, न्यूड लिप्स के साथ मेकअप को एकदम सटल रखा। उनकी सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया। उनके वेडिंग लुक की तुलना फिल्म 'विवाह' में अमृता अरोड़ा के लुक से हो रही है। बता दें कि अभिनेता ने सिर्फ परिवार के सदस्यों और बेहद करीबी दोस्तों की मौजूदगी में बेहद सादगी से शादी की। शादी में सिंगर तुलसी कुमार और खुशाली कुमार भी शामिल हुईं। 
 

Related News