23 DECMONDAY2024 3:09:03 AM
Nari

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के घर चल रहा है हाई-वोल्टेज ड्रामा! पहले पत्नी और अब भाभी ने खाेली एक्टर की पोल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 15 Feb, 2023 12:51 PM
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के घर चल रहा है हाई-वोल्टेज ड्रामा! पहले पत्नी और अब भाभी ने खाेली एक्टर की पोल

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की निजी जिंदगी भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं लग रही है।  नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया है कि वह दोनों एक दूसरे की इज्जत उझालने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं । आलिया तो एक्टर की पत्नी होने का अफसोस तक जता चुकी है, ये सब देखकर एक्ट्रेस कंगना रनौत खुद को रोक नहीं पाई और उन्होंने नवाजुद्दीन की पत्नी को जमकर सुना डाला।

 

दरअसल आलिया ने फैमिली कोर्ट में पैटरनिटी टेस्ट के लिए एक अर्जी दाखिल की है। वह यह साबित करना चाहती है कि छोटा बेटा उन्हीं का है। इस विवाद के बीच उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह घर के अंदर और नवाजुद्दीन बाहर खड़े होकर बात कर रहे हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने बेहद लंबा कैप्शन लिखकर अपने पूर्व पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। 

PunjabKesari

आलिया ने लिखा-  'मुझे अफसोस हैं कि मैंने एक ऐसे शख्स को अपने 18 साल दिए, जिसकी आंखों में मेरी कोई कीमत नहीं है। मैं उनसे 2004 में मिली थी, तब मुझे यकीन था कि वो मुझे प्यार करते हैं और मुझे हमेशा खुश रखेंगे। हमने 2010 में शादी कर ली, 1 साल बाद हमने एक बच्चे को जन्म दिया। जब मैं उनके साथ थी, तब उनके पास कुछ भी नहीं था। अचानक ये इंसान पूरी तरह से बदल गया है।ये आदमी कभी भी महान इंसान नहीं था। उसने हमेशा अपनी एक्स गर्लफ्रेंड, एक्स वाइफ का अपमान किया है और अब मेरे साथ भी वैसा ही कर रहा है। वो अपने बच्चों को भी अपनाने से इनकार कर रहा है, उन्हें निशाना बना रहा है ’। 

PunjabKesari
आलिया ने आगे लिखा-  'अगर मुझे पता होता कि भविष्य में मुझे इस दर्द से गुजरना पड़ेगा, यह दर्द मैं पिछले 12 साल से झेल रही हूं तो मैं किसी ऐसे व्यक्ति के साथ जाना पसंद करती, जिसके पास पैसा थोड़ा हो, लेकिन अपनी पत्नी की इज्जत करता हो.’  । उनके इस वीडियो का  नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने तो जवाब नहीं दिया लेकिन कंगना रनौत ने उन्हें  खूब खरी-खोटी सुनाई है। 


कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘बहुत दुख हो रहा है ये सब देख कर, नवाज साहब को उनके ही घर के बहार ऐसे लगातार बेइज्जत किया जा रहा है। उन्होंने अपने परिवार को अपना सब कुछ दे दिया, वह कई साल किराये पर रहे। वह रिक्शा से शूटिंग पर आते थे.. उन्होंने पिछले साल ही ये बंगला खरीदा था और बहुत दुख की बात है कि अब उनकी एक्स वाइफ इसे लेने आ गई हैं.’। मैंने अभी ये वीडियो देखा, वह सड़क पर खड़े हैं और वह उनका चुपके से वीडियो बना रही है. क्या बदमाशी है ये. ये सब देखकर बहुत रोने का मन कर रहा है। एक्टिंग जॉब से पैसे कमाना आसान काम नहीं है। एक्टर बहुत मेहनत करते हैं, तब जाकर वह पैसे कमाते हैं. वो कैसे घर को लेने का फैसला कर सकती है?’

PunjabKesari

कंगना के इसी पोस्ट को देख नवाजुद्दीन की भाभी शीबा सिद्दीकी भड़क गईं और उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर अपने ससुराल वालों का पूरा चिट्ठा खोल दिया।  शीबा ने अपने पोस्ट में लिखा-  'आदरणीय कंगना रनौत दीदी, बिना कुछ जाने सिर्फ अपनी फिल्म के लीड एक्टर का सपोर्ट आपको unilateral decision maker बनाता है। दूसरे भाइयों का स्टेटस ये है कि इनसे छोटा भाई दिव्यांग होने के साथ साथ एक-एक पैसे को मोहताज रहता है। 3 साल से उसके घर की लाइट तक कटी पड़ी है। उससे छोटा भाई देहरादून में पेशे से नया-नया वकील है और जी तोड़ स्ट्रगल कर रहा है। उपरोक्त दोनों भाइयों ने 2 महीने पहले बाप-दादा की प्रॉपर्टी में अपना हक मांगा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके।'

PunjabKesari
नवाजुद्दीन की भाभी सही नहीं रूकी उन्हाेंने आगे लिखा- दीदी मैं 25 साल की हूं और 9 महीने की प्रेग्नेंट हूं और शायद 2-3 दिन में मां बन जाऊं- इस सारे एपिसोड के बाद शायद हमारे भी खिलाफ कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस हो या केस दर्ज हो लेकिन मैं भी आपकी तरह मजबूत औरत हूं। मैं हर हाल में एक अच्छे इंसान, अपने हस्बैंड के साथ हूं और घर की इस हिटलरशाही के खिलाफ खड़ी रहूंगी- वैसे यहां ग़ालिब का एक शेर बनता है- 'बात निकली है तो फिर, दूर तलक जाएगी।' आपसे रिक्वेस्ट है फिल्मी हस्तियों, नेताओं तक तो सही था लेकिन एक ही पहलू को आंखें मूंदकर किसी की फैमिली में मत पड़िए।'

Related News