हंसल मेहता फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने-माने निर्देशक हैं। उन्होंने अलीगढ़ और शाहिद जैसी कुछ बेहतरीन फिल्में बनाईं हैं। वहीं स्कैम 1992 जैसी वेब स्टोरी से तो उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। लेकिन हाल ही में दिग्गज निर्देशक फिर से सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार अपनी किसी फिल्म के लिए नहीं ब्लकि अपने एक ट्वीट के लिए, जिसमें उन्होंने BYJU's कहा है कि उनके पास स्कैम सीजन 4 का आइडिया है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला...
दरअसल, उन्होंने अपने 28 जून के ट्वीट से कंपनी के तौर-तरीकों पर सवाल उठाया है और कंपनी के स्कैम का खुलासा करते हुए वेब सीरीज बनाने की भी बात कही है। मामला सीधे उनकी बेटी से जुड़ा हुआ है....
Byju's है पूरी तरह से फर्जीवाड़ा- हंसल मेहता
हंसल मेहता ने ट्विटर पर लिखा, 'कोविड के दौरान Byju's से लोग मेरी बेटी को प्रोग्राम बेचने आए थे, तभी मैंने इस पर सवाल खड़े किए थे। दरअसल इन कोर्सेज की मेरी बेटी को कोई जरूरत नहीं थी। उन्होंने चंद पैसे कमाने के लिए मेरी बेटी को ये समझाने की कोशिश की कि वो एकेडमिक्स में अच्छी नहीं है। मुझे उन्हें मेरे घर से निकालना पड़ा, तथाकथित 'रंक से राजा' बनने की कहानियों का मजाक बनाने के लिए मेरी आलोचना की गई। गाली-गलौज के चलते मुझे वो ट्वीट डिलीट करने पड़े। अब जब इनके ताश के पत्तों का महल बिखर रहा है, तो सभी को याद दिलाने की जरूरत है कि 'रंक से राजा' के सफर की हर कहानी नेक इरादों और सच्ची जीत की कहानियां नहीं होतीं।'
बता दें कि Scam 1992 के डायरेक्टर, हंसल मेहता ने 2 साल पहले भी Byju's को पूरी तरह फर्जीवाड़ा करार दिया था। उन्होंने लिखा था- ये स्कैम सीजन 4 के लिए मैटेरियल है।
इतना ही नहीं लेखक नीलेश मिसरा भी Byju's और WhiteHat Jr जैसी कंपनीयों पर बच्चों की परवाह ना करने का इल्जाम लगाते हुए इसे एक बीमारी बता चुके हैं।
Byju's में क्या चल रहा है?
Ed Tech पिछले एक साल में कई चुनौतियों से जूझ रही है, जिसकी शुरुआत कई दौर की छंटनी से हुई है, जिसमें हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा शुरू की गई जांच, कुछ हाई-प्रोफाइल बोर्ड members का कंपनी को छोड़ना और यहां तक कि 1.2 बिलियन डॉलर के लोन पर चल रही कानूनी लड़ाई के साथ, पिछले कुछ महीनों में इसकी समस्याएं बढ़ गई हैं।