22 NOVFRIDAY2024 3:04:49 PM
Nari

Halal Meat का बना मुद्दा आपस में भिड़े जीशान और पायल, कंगना ने  दिया रिएक्शन

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 03 Apr, 2022 05:30 PM
Halal Meat का बना मुद्दा आपस में भिड़े जीशान और पायल, कंगना ने  दिया रिएक्शन

बॉलीवुड की एंटरटेनमैंट क्वीन कंगना इन दिनों एकता कपूर के निर्देशन में बना सीरियल लॉकअप होस्ट कर रहीं हैं जो कि सुर्खियों में बना हुआ है। बिगबॉस जैसे इस शो में भी कंटेस्टंट अपनी निजी जिंदगी को लेकर बहुत से खुलासे कर रहे हैं। वहीं आए दिन किसी  न किसी बात को लेकर बहस हो जाती है और झगड़ा देखने को मिलता है। हाल ही में शो के कंटेस्टंट जीशान खान और पायल रोहत गी के बीच में मीट के मुद्दे को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दोनों के बीच झगड़ा भी हो गया। जिसमें कंगना को आकर उन्हें रोकना पड़ा । 

आखिर क्यों हुई बहस? 

दरअसल, कर्नाटक के कुछ संगठनों के लोगों ने उगदी के त्योहार से पहले हलाल मीट पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। शो में इस मुद्दे पर पायल ने अपनी राय रखते हुए कहा कि- 'जिस तरह से हलाल प्रक्रिया में जानवरों को हलाल किया जाता है,यह एकदम गलत है यह सब बंद होना चाहिए।' यह बात जीशान को बिल्कुल पसंद नहीं आती और दोनों में लड़ाई हो जाती है। जीशान पायल को उंगली दिखाकर गाली देते हैं जिस पर उन्हें गुस्सा आ जाता है और वह जीशान के मजहब के बारे में गलत बातें बोलती हैं। जिन्हें मेकर्स को म्यूट करना पड़ता है। 

PunjabKesari

पायल की बातें सुनकर बाकी भी हुए नाराज 

पायल की यह सारी बातें सुनकर शो के बाकी कंटेस्टंट्स भी उनसे नाराज हो गए । हालांकि पायल बाद में कैमरे के सामने माफी मांगती भी नजर आई। उन्होंने कहा कि-यदि किसी को मेरी बातों से दुख हुआ हो तो मुझे माफ कर दो । कंगना के सामने पायल ने कहा कि- 'हमें इस जेल के अंदर एक खबर आई थी कि कनार्टक के सीएम हलाल मीट को बैन करना चाहते हैं, तो हम सब उस मुद्दे पर बात कर रहे थे।' लेकिन उन्हें टोकते हुए कंगना कहती हैं कि -'जैसे मुुद्दे पर बात होनी चाहिए थी, वैसे नहीं हुई। '

PunjabKesari

कंगना ने बोली यह बात 

जब बात ज्यादा बिगड़ गई तो शो की होस्ट कंगना ने कहा कि -'जीशान आपने भी हलाल मीट का समर्थन किया। हमारे यहां एक गुरु आए थे। जो कि सबको गौमूत्र पीने को कहते थे हमने उन्हें भी टोका। हलाल मीट सेहत के लिए अच्छा है यह आपका मानना है लेकिन बिना पूछे किसी की थाली में परोसना एकदम गलत है। किसी को जबरदस्ती हलाल मीट खिलाना गलत है। ऐसी बहुत  सारी संस्थाएं हैं यहां हलाल सर्व किया जाता है और उन्हें कोई दूसरा विक्लप भी नहीं दिया जाता। उनके लिए हलाल मीट बैन करने की कोशिश की जा रही है। जैसे किसी को जबरदस्ती गौमूत्र नहीं पिलाया जा सकता। वैसे किसी को जबरदस्ती हलाल मीट खिलाना भी गलत है।'

PunjabKesari

Related News