09 JANTHURSDAY2025 5:14:59 AM
Nari

Baby On The Way: आदित्य नारायण के घर आएगी गूड न्यूज, बताया- बेटा चाहते हैं या बेटी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 24 Jan, 2022 04:50 PM
Baby On The Way: आदित्य नारायण के घर आएगी गूड न्यूज, बताया- बेटा चाहते हैं या बेटी

प्रियंका-निक के बाद अब टीवी होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण के घर खुशियां आने वाली है। अपनी पत्नी श्वेता अग्रवाल जल्द ही एक बच्चे को जन्म देने जा रही है। आदित्य ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ ये Good News शेयर की है।

PunjabKesari
आदित्य ने वाइफ संग मैटरनिटी शूट का एक फोटो शेयर कर  नन्हे मेहमान के आने की खुशखबरी दी। इस प्यार भरी तस्वीर में आदित्य की लेछी लव श्वेता क्रॉप टॉप और जींस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है। आदित्य अपनी वाइफ को प्यार से बाहों में लिए  सोफे पर बैठे हैं 

PunjabKesari

सिंगर ने अपनी इस तस्वीर के साथ पोस्ट में लिखा- श्वेता और मैं यह बताते हुए काफी ब्लेस्ड और ग्रेटफुल महसूस कर रहे हैं कि हम जल्द ही अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाले हैं। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस उन्हे ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। 

PunjabKesari

आदित्य ने एक इंटरव्यू में बच्चे को लेकर खुलकर बात करते हुए कहा था कि-श्वेता और मैं बेसब्री से इस फेज का इंतजार कर रहे थे। हम दोनों को ही बच्चों का बहुत शौक है और मैं पापा बनना चाहता था। उन्होंने यह भी कहा था कि-   वह बेटी चाहते हैं क्योंकि वह पिता के करीब होती हैं।

PunjabKesari

Related News