16 JANFRIDAY2026 5:18:20 PM
Nari

सोना-चांदी हुआ सस्‍ता! इतने हजार गिर गए दाम, जानें आज का लेटेस्ट भाव

  • Edited By Monika,
  • Updated: 16 Jan, 2026 01:05 PM
सोना-चांदी हुआ सस्‍ता! इतने हजार गिर गए दाम, जानें आज का लेटेस्ट भाव

नारी डेस्क : तीन दिन तक लगातार तेजी के बाद सोना और चांदी के दामों में अचानक गिरावट देखने को मिली है। निवेशकों द्वारा मुनाफा सुरक्षित करने की रणनीति (Profit Booking) और तकनीकी दबाव के चलते MCX पर सोने-चांदी के भाव (Gold Silver Price Crash) करीब 1,000 रुपये से 10,000 रुपये तक गिर गए।

आज का भाव (16 जनवरी 2026)  सर्राफा बाजार

24 कैरेट सोना: 1,43,610 रुपये / 10 ग्राम
22 कैरेट सोना: 1,31,640 रुपये / 10 ग्राम
18 कैरेट सोना: 1,07,710 रुपये / 10 ग्राम
सर्राफा बाजार में गुरुवार, 15 जनवरी को सोना 1,47,300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 2,89,000 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर था।

MCX पर तीन दिन की तेजी के बाद गिरावट

गुरुवार की शाम MCX गोल्ड फ्यूचर में 0.63% यानी करीब 910 रुपये की गिरावट, 1,42,243 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 3.48% यानी करीब 10,000 रुपये टूटकर 2,78,000 रुपये / किलो
एक्सपर्ट्स का कहना है: लगातार तेजी के बाद निवेशकों की मुनाफावसूली और घरेलू बाजार में ऊंचे भाव पर कम खरीदारी ने कीमतों पर दबाव बनाया।

यें भी पढ़ें : क्या रोजाना ब्रेड खाने से होता है कैंसर? आंतों को क्यों होता है सबसे ज्यादा नुकसान

चांदी की पांच दिन की रिकॉर्ड बढ़त

पिछले पांच सत्रों में चांदी में लगभग 16% यानी 45,500 रुपये की तेजी
आठ जनवरी को चांदी 2,43,500 रुपये / किलो थी, अब 2,89,000 रुपये / किलो
चांदी लगातार दूसरे साल सोने से आगे रही, और अब तक 21% लाभ दे चुकी है।

सोने की हालिया स्थिति

गुरुवार, 15 जनवरी को सोना 800 रुपये बढ़कर 1,47,300 रुपये / 10 ग्राम
2026 की शुरुआत से अब तक सोने की कीमत में 9,600 रुपये यानी लगभग 7% की बढ़त। 

यें भी पढ़ें : डायबिटीज में नसों को डैमेज करती हैं ये 5 बड़ी गलतियां, शुगर के मरीज भूलकर भी न करें

गिरावट के कारण

मुनाफावसूली (Profit Booking): लगातार तेजी के बाद निवेशक मुनाफा सुरक्षित करने लगे
तकनीकी सुधार: अंतरराष्ट्रीय बाजार में रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद हल्की गिरावट
खरीदारी में असंतुलन: घरेलू सर्राफा बाजार में स्टॉकिस्ट और खुदरा खरीदारों की लगातार खरीदारी

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

चांदी बुधवार को 93.52 डॉलर / औंस का रिकॉर्ड छूने के बाद 1.98 डॉलर यानी 2.13% गिरकर 91.20 डॉलर / औंस
हाजिर सोना 12.22 डॉलर यानी 0.26% घटकर 4,614.45 डॉलर / औंस
पिछले सत्र में सोना 4,643.06 डॉलर / औंस का नया रिकॉर्ड बना चुका था।

एक्सपर्ट की राय

राजकुमार सुब्रमण्यम, पीएल वेल्थ मैनेजमेंट के प्रमुख, कहते हैं, मौजूदा चक्र में चांदी सबसे आकर्षक रणनीतिक धातु बनकर उभर रही है। यह निवेश मांग और औद्योगिक उपयोग के बीच संतुलन का सही विकल्प है।

यें भी पढ़ें : अफगानिस्तान की लड़कियों की मां बनने की उम्र कितनी है? फर्टिलिटी रेट जानकर रह जाएंगे हैरान

निवेशकों के लिए सुझाव

मौजूदा गिरावट अस्थायी हो सकती है। लंबी अवधि के लिए सोना और चांदी अभी भी सुरक्षित निवेश विकल्प। मुनाफा सुरक्षित करने के लिए Profit Booking करते समय बाजार की हल्की अस्थिरता का ध्यान रखें।
 

Related News