कोरोना वायरस आम लोगों के साथ-साथ मशहूर हस्तियों की भी जान ले चुका है। अब हाल ही में एक्ट्र्रेस गीता बहल के निधन की खबर सामने आई है। गीता बहल कोरोना वायरस से संक्रमित थी। उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें 26 अप्रैल को आईसीयू में रखा गया था जिसके बाद दो दिन पहले वेंटिलेटर पर रखा गया लेकिन वह 64 साल की उम्र में जिंदगी से जंग हार गई। गीता बहल का निधन शनिवार रात को हुआ।
मां और भाई भी थे पाॅजिटिव
बता दें गीता बहल से पहले उनकी मां और भाई भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। मगर एकट्रेस से पहले उनके मां और भाई ने कोरोना को मात दे दी थी। गीता बहल के निधन की खबर सुनने के बाद उनके फैंस सदमे में है। वे उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
गीता बहल ने जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक थी। उन्होंने 80 के दशक में ऋषि कपूर से लेकर शत्रुघ्न सिन्हा के साथ काम किया था। उन्होंने 'मैंने जीना सीख लिया', 'दो प्रेमी', 'मेरा दोस्त मेरा दुश्मन', 'नया सफर', 'जमाने को दिखाना है' जैसी फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा गीता बहल पंजाबी और गुजराती फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।