22 NOVFRIDAY2024 1:20:46 PM
Nari

गणेश चतुर्थी स्पैशलः खास अंदाज में सजाएं बप्पा का दरबार (See Pics)

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 09 Sep, 2021 03:53 PM
गणेश चतुर्थी स्पैशलः खास अंदाज में सजाएं बप्पा का दरबार (See Pics)

गणेश चतुर्थी, जिसे विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है, एक पारंपरिक हिंदू त्योहार है। भारत में इस पर्व को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्योहार भगवान गणेश के जन्मदिन का प्रतीक है, जिसमें सभी भक्त घर में बप्पा की एक सुंदर मूर्ति स्थापित करते हैं और 10 दिन तक पूर्जा अर्चना करने के बाद उसे विसर्जित करते हैं। लोग एक या दो हफ्ते पहले ही घरों में बप्पा के स्वागत की तैयारियां व सजावट शुरू कर देते हैं।

PunjabKesari

गणेश चतुर्थी का सबसे अच्छा और सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा केवल बप्पा की मूर्ति है। मगर, मूर्ति के साथ पूजा स्थल का प्रभावशाली, सबसे अच्छी और सुदंर दिखना भी जरूरी है। ऐसे में यहां हम आपको कुछ आइडियाज देंगे, जिनकी मदद से आप गणेश चतुर्थी पर अपने मंदिर को सजा सकते हैं।

PunjabKesari

इस शुभ अवसर पर घर के मंदिर के लिए एक सुंदर पूजा चौकी खरीदें क्योंकि चौकी के बिना गणेशोत्सव अधूरा है।

PunjabKesari

घर को रोशन करने के लिए आप दीये, सुगंधित मोमबत्तियां और पूजा कक्ष में स्ट्रिंग लाइट का यूज कर सकते हैं।

PunjabKesari

पेपर क्राफ्ट की मदद से भी आप घर के मंदिर को यूनिक लुक दे सकते हैं।

PunjabKesari

पुराने पीले दुपट्टे से भी आप बप्पा के दरबार की सजावट कर सकते हैं।

PunjabKesari

फूलों, लड़ियों और झालर लगाकर भी आप पूजा स्थल को भव्य रुप दे सकते हैं।

PunjabKesari

गणेशोत्सव आप पूजास्थल और मंडप को फूलों से सजा सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

अगर आपने इको-फ्रेंडली गणेशा बनाए हैं तो प्लांट्स से सजावट करके संबोधित कर सकते हैं।

PunjabKesari

अगर आप ज्यादा कुछ नहीं करना चाहते तो इस तरह भी मंदिर की सजावट कर सकते हैं।

PunjabKesari

फूल और लाइट्स के कॉम्बिनेशन से सजाएं बप्पा का दरबार।

PunjabKesari

Related News