कोरोना वायरस ने कई बड़े स्टार्स और नेताओं को भी अपनी चपेट में ले लिया है। अब एक बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी प्रणब मुखर्जी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर लिखा, 'किसी दूसरी प्रक्रिया के लिए अस्पताल जाने पर मुझे अपने कोरोना पाॅजिटिव होने के बारे में पता चला। मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं जो पिछले सप्ताह मेरे साथ संपर्क में आए, वे अपना कोविड-19 टेस्ट जरूर करवाएं।'
बता दें प्रणब मुखर्जी साल 2012 से 2017 के बीच देश के राष्ट्रपति रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह, जल संसाधन मंत्री अर्जुन मेघवाल और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं।