23 DECMONDAY2024 7:34:46 AM
Nari

वेंटिलेटर पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, सेहत में नहीं कोई सुधार

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 18 Aug, 2020 06:11 PM
वेंटिलेटर पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, सेहत में नहीं कोई सुधार

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दिमाग में खून का थक्का जमने के कारण पिछले हफ्ते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें नौ दिन से वेंटिलेटर पर रखा गया है। धौलाकुआं स्थित आर्मी अस्पताल में भर्ती  प्रणब मुखर्जी की हालत काफी नाजुक है। उनके मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। इसी दौरान उन्हें अपने कोरोना पाॅजिटिव होने की खबर मिली थी। 

PunjabKesari

जिसके बाद प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं वह अपनी जांच जरूर करवाएं। उस दिन के बाद से उनकी हालत में कोई सुधार देखने को नहीं मिला है। 

 

आपको बता दें साल 2007 में प्रणब मुखर्जी की कार दुर्घटना में उनके सिर पर काफी चोट आई थी। उनका इलाज पश्चिम बंगाल में नदिया जिले के एक डॉक्टर ने किया था। डॉक्टर ने बताया था कि 7 अप्रैल 2007 की रात को एक ट्रक ने प्रणब मुखर्जी की कार को टक्कर मार दी थी। जिस वजह से उनके सिर पर चोट लग गई थी। वह बताते हैं कि इतने दर्द में होने के बाद भी वह बिल्कुल शांत थे।

Related News