23 DECMONDAY2024 6:47:21 AM
Nari

दोस्ती में आई दरार को दूर करने में अपनाएं ये टिप्स

  • Edited By neetu,
  • Updated: 03 Oct, 2021 03:22 PM
दोस्ती में आई दरार को दूर करने में अपनाएं ये टिप्स

कहा जाता है कि हमारे पैदा होने से पहले ही हमसे रिश्ते-नाते जुड़ जाते हैं। मगर दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे हम खुद चुनते हैं। शायद इसलिए इसे बेहद ही खूबसूरत रिश्ता माना जाता है। दोस्त एक-दूसरे पर भरोसा रखने के साथ अपनी बातें शेयर करते हैं। मगर अक्सर कई बार कुछ ऐसी बातें हो जाती है जिसके कारण दोस्ती में दरार पड़ने लगती है। मगर सच कहे तो एक दोस्त के बिना रहना बेहद ही मुश्किल लगता है। ऐसे में अगर आपके दोस्त का आपसे झगड़ा हो गया है तो आज हम आपको कुछ खास टिप्स बताते हैं। इससे आपकी दोस्ती के बीच आई गलतफहमी को दूर करने में आपको मदद मिल सकती है।

दोस्त को स्पेस दें

अगर आपका दोस्त के साथ झगड़ा या कोई गलतफहमी हुई है तो जाहिर सी बात है वे आपसे नाराज होगा। ऐसे में इससे बचने के लिए आपको उन्हें थोड़ा स्पेस देने की जरूरत है। इससे उन्हें शांत व परिस्थित से निपटने की मदद मिलेगी। इसके विपरित अगर आप गुस्से में भी उनसे बात करेंगे तो हो सकता है कि गुस्से में आप दोनों कुछ गलत ना कह दें। अक्सर गुस्से में हम सामने वाले को कुछ भी कह देते हैं। मगर इसके कारण बाद में पछताना पड़ता है।

PunjabKesari

माफी के लिए करें मैसेज

अगर आपका दोस्त आपसे नाराज है तो उसे फोन करने की जगह पर मैसेज करें। इससे आपको उसके मूड का पता चलेगा। अगर आपका दोस्त आपको शांति से जवाब दे तो समझ जाए कि उसका गुस्सा शांत हो गया है। ऐसे में उसे तुरंत फोन करके बात करें। इसके विपरित अगर वे आपको जवाब ना दें या कुछ गलत मैसेज करें तो इसका मतलब वे अभी भी आपसे नाराज है। ऐसी परिस्थिति में उसे अपना गुस्सा शांत करने के लिए समय दें।

करें यह काम

आज का जमाना सोशल मीडिया वाला है। आजकल के लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अलग-अलग फोटो व स्टेटस शेयर करते हैं। इससे उनके मूड का भी पता चलता है। वहीं दुख के समय अक्सर हर कोई पुरानी यादों को फिर से ताजा करना पसंद करते हैं। ऐसे में आप चाहे तो इस दौरान अपनी नाराज सहेली व दोस्त के साथ अपनी पुरानी फोटो या वीडियो शेयर कर सकती है। आप चाहे तो इसके साथ एक अच्छा सा कैप्शन भी शेयर कर सकती है। इसके अलावा आप पर्सनली भी दोस्त को फोटो या वीडियो शेयर कर सकती है। इससे आपको दोस्त का गुस्सा शांत होने में मदद मिलेगी।

PunjabKesari

दोस्त से जाकर मिलें

अगर आपका दोस्त आपसे ज्यादा नाराज है तो बिना देरी किए उससे मिलने जाएं। ऐसे में प दोस्त के घर या कार्यक्षेत्र पर जाकर उससे गलतफहमिया दूर कर सकती है।

 

ऐसे में इन टिप्स को अपनाकर आप प्यार भरी अपनी दोस्ती का रिश्ता बचा सकते हैं।

Related News