03 MAYFRIDAY2024 4:01:28 AM
Nari

फिटकरी के ये उपाय आर्थिक स्थिति करेंगे मजबूत, वास्तुदोष भी होगा दूर

  • Edited By neetu,
  • Updated: 01 Jul, 2021 11:06 AM
फिटकरी के ये उपाय आर्थिक स्थिति करेंगे मजबूत, वास्तुदोष भी होगा दूर

वास्तुशास्त्र के अनुसार, हमारे आसपास का वातावरण हम पर गहरा असर डालता है। वहीं घर या कार्यक्षेत्र में वास्तुदोष होने से जीवन तनाव, परेशानियों से घिरा रहता है। इसके कारण तरक्की में रुकावटें, रिश्तों में मनमुटाव, आर्थिक परेशानी आदि का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इससे बचने के लिए फिटकरी से जुड़े कुछ उपाय किए जा सकते हैं। जी हां, वास्तु शास्त्र में फिटकरी का खास महत्व है। इससे संबंधी कुछ उपाय करने से घर व कार्यक्षेत्र में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा सकारात्मक में बदल जाती है। जीवन की समस्याएं दूर होकर घर में सुख-समृद्धि व खुशहाली का वास होता है। 

चलिए जानते हैं फिटकरी से जुड़े उन उपायों के बारे में...

PunjabKesari

. सकारात्मक ऊर्जा के लिए

घर में नकारात्मक ऊर्जा आने से परेशानियों व तनाव बढ़ने लगती है। इससे बचने के लिए घर की खिड़की के पास एक फिटकरी घर की खिड़की के पास रखें। इससे घर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।

. बिजनेस व कारोबार में तरक्की के लिए

काले कपड़े में फिटकरी बांधकर ऑफिस या दुकान के मुख्य द्वार पर बांध दें। मान्यता है कि इससे तरक्की के रास्ते खुलते हैं। 

. आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए

- पानी में थोड़ी फिटकरी मिलाकर नहाएं। 

- पानी में फिटकरी मिलाकर घर पर पोंछा लगाएं।

PunjabKesari

वास्तु अनुसार, इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और धन लाभ के योग बनते हैं।

. वास्तुदोष दूर करने के लिए

घर या कार्यालय में वास्तुदोष होने से तरक्की में रूकावटें आने लगती है। इससे बचने के लिए 50 ग्राम फिटकरी एक कटोरी में रखें। फिर उस कटोरी को घर या ऑफिस के किसी कोने में रखें। ध्यान रखें इसे ऐसी जगह रखें जहां से किसी का ध्यान न पड़े। ऐसा करने से आपको जल्दी ही लाभ मिलेगा।

. किसी भी तरह के भय से मुक्ति पाने के लिए

अगर आपको कोई भय है या आपका बच्चा रात में डर जाता है तो एक फिटकरी का टुकड़ा काले कपड़े में बांध कर तकिए के नीचे रख दें।

नोट- हर महीने फिटकरी को बदलें।

Related News