25 NOVMONDAY2024 3:57:31 PM
Nari

कम उम्र में फाइन लाइंस ने छीन ली है चेहरे की खूबसूरती, तो इस्तेमाल करें ये पैक

  • Edited By Kirti,
  • Updated: 13 Jun, 2023 06:45 PM
कम उम्र में फाइन लाइंस ने छीन ली है चेहरे की खूबसूरती, तो इस्तेमाल करें ये पैक

कम उम्र में चेहरे फाइन लाइंस दिखने लगना एक चिंता का विषय है जिसे कुछ लोग मामूली सी बात समझ नजरअंदाज कर देते है। लेकिन यही फाइन लाइंस थोड़े समय बाद झुर्रियों का रूप ले लेती हैं। इसीलिए आज हम आपको इन फाइन लाइंस से छुटकारा पाने के लिए एक फेस पैक के बारे में बताएंगे। जिसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा जवां नजर आने लगेगी। तो चलिए जानते है फेस पैक के बारे में।

बनाएं फेस पैक

फाइन लाइसं को ठीक करने के लिए आप चेहरे पर एप्पल का फेस पैक लगा सकती है। क्योंकि सेब में विटामिन ई और सी दोनों होते है। जो त्वचा पर फाइन लाइंस को होने से रोकते है। 

PunjabKesari

सामग्री

1 चम्‍मच सेब का गूदा
1 चम्‍मच शहद

 PunjabKesari

क्या करें

आंखों से बचाकर इस पैक को चेहरे पर लगाए।
जब सूख जाए तो ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें। 

 PunjabKesari

इन बातों का रखें ध्यान

1 तेज धूप की वजह से त्वचा डैमेज हो जाती है। इसे बचाने के लिए चेहरे पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। इससे आपको फाइन लाइंस की समस्या नहीं होगी।
2 मेकअप स्किन खराब करने का काम करता है इस लिए रात को सोने से पहले इसे साफ करना न भूले। वहीं मेकअप हटाने के लिए जैतून या नारियल के तेल का प्रयोग करें।
3 रोजाना अपनी स्किन को आप अगर मॉइश्चराइजर करती है तो आपके चेहरे पर फाइन लाइंस की यह पतली- पतली रेखाएं नहीं होगी।
4 कोशिश करें कि दिन में कम से कम 8 गिलास तो पानी का सेवन जरूर करें।इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है।

 


 

 

 

 

 
 

Related News