22 DECSUNDAY2024 4:14:29 PM
Nari

'मैं रो रही थी शाहरुख ने मुझे संभाला', फराह खान को याद आए प्रेग्नेंसी के पुराने दिन

  • Edited By palak,
  • Updated: 28 Mar, 2024 11:12 AM
'मैं रो रही थी शाहरुख ने मुझे संभाला', फराह खान को याद आए प्रेग्नेंसी के पुराने दिन

मशहूर कॉरियोग्रॉफर और डायरेक्ट फराह खान सुर्खियों में बनी रहती हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सारी सूपरहिट फिल्मों को डायरेक्ट किया है। हालांकि कुछ समय से वह फिल्मी दुनिया से दूर हैं। लेकिन फराह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। सोशल मीडिया के जरिए फराह फैंस के साथ अपने दिल की बातें शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने शाहरुख के साथ एक इमोशनल किस्सा शेयर किया है। इस दौरान फराह ने बताया कि कैसे किंग खान ने उनका साथ दिया था। 

टूट गई थी फराह खान 

फराह खान ने आईवीएफ के जरिए बच्चों को जन्म दिया है। अपने आईवीएफ जर्नी पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि - 'मैं ओम शांति ओम की शूटिंग कर रही थी और उस दिन कॉमेडी सीन शूट होने थे। तभी मुझे डॉक्टर का कॉल आया कि फिर से इस बार मेरा आईवीएफ फेल हो गया है। इसे सुनकर मैं बहुत दुखी हुई और मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं बस रोने वाली हूं। ऐसे में शाहरुख को पता चल गया कि कुछ तो गड़बड़ है और उसमें फिल्म की शूटिंग रुकवा दी और क्रू को भी ब्रेक लेने के लिए कहा। इसके बाद शाहरुख मुझे अपनी वैन में ले गए और मैं उनके सामने एक घंटे तक रोती रही थी।'

PunjabKesari

शाहरुख के साथ शेयर की थी गुडन्यूज 

इसके बाद फराह ने बताया कि जब उन्होंने कंसीव किया तो यह गुडन्यूज अपनी मां के बाद उन्होंने शाहरुख को दी थी। फराह ने बताया कि - 'इस दौरान वह फिल्म का गाना दर्द ए डिस्को शूट कर रहे थे और मैंने शाहरुख से कहा कि मुझे कुछ कहना है इस पर शाहरुख ने मेरी ओर देखा और कहा कि क्या तुम प्रेग्नेंट हो? हालांकि उस दौरान जब भी शाहरुख अपनी शर्ट खोलते थे तो मुझे उल्टी आ जाती थी। मेरे पास शाहरुख ने एक बाल्टी रखवाई। वह बहुत प्यारा है। उसने मेरे लिए डायरेक्टर वाली चेयर के अलावा एक लेजी बॉय काउच मंगवाया ताकि मैं लेटकर माइक लेकर सभी पर चिल्ला सकूं।'   

PunjabKesari

अस्पताल में मच गई थी अफरा तफरी 

आगे कॉरियग्राफर और डॉयरेक्टर ने बताया कि जब उनकी डिलीवरी हो रही थी तो उस समय शाहरुख खान भी वहां पर आए हुए थे। फराह खान के साथ उस दौरान कमरे में करीबन 35 लोग मौजूद थे और उनके लिए यह एक रियल अनुभव ही था। ऐसे में जब शाहरुख मेरे साथ मिलने के लिए आया तो वहां पर अफरा तफरी ही मच गई। पेशेंट्स अपनी ड्रिप्स के साथ बाहर आ गए कि शाहरुख खान बाहर खड़ा हुआ है।

PunjabKesari
 

Related News