15 DECMONDAY2025 10:43:40 AM
Nari

मशहूर मराठी एक्टर ने किया सुसाइड,  मौत पर दोस्त ने लिखा इमोशनल पोस्ट

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 21 Jun, 2025 04:09 PM
मशहूर मराठी एक्टर ने किया सुसाइड,  मौत पर दोस्त ने लिखा इमोशनल पोस्ट

नारी डेस्क: मराठी फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ी दुखद खबर आई है। मशहूर मराठी अभिनेता तुषार घाडीगांवकर ने शुक्रवार को अपनी जान दे दी। उनके निधन की खबर ने इंडस्ट्री में शोक की लहर पैदा कर दी है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया।

उनके निधन की पुष्टि उनके करीबी दोस्त और एक्टर अंकुर विठ्ठलराव वाधवे ने की है। अंकुर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखकर तुषार के जाने का दर्द बयां किया।

अंकुर का पोस्ट

अंकुर ने लिखा, “दोस्त, क्यों ऐसा किया? काम आता-जाता रहता है। हमें हार मानने की बजाय दूसरा रास्ता खोजना चाहिए था। सुसाइड कोई समाधान नहीं है। हालात चाहे जैसे हों, यह फैसला नहीं लेना चाहिए था। अगर तुम हार गए तो हम सब हार गए।”

फर्जी अफवाहों का खंडन

तुषार के सुसाइड के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलने लगीं कि उन्होंने काम न मिलने की वजह से ऐसा किया। लेकिन अंकुर ने इन अफवाहों को पूरी तरह से गलत बताया। उन्होंने कहा कि तुषार के पास काम था और वह काम कर रहे थे। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह बात गलत है कि तुषार ने काम न मिलने की वजह से आत्महत्या की।

ये भी पढ़ें: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा का हुआ निधन, 7 दिन बाद फ्लैट में इस हालत में मिला शव

फैंस की प्रतिक्रियाएं

तुषार के अचानक निधन से फैंस भी गहरा सदमें में हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और भावुक संदेश लिख रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा, "ऐसा मत करो, बबानो!", "तुषार एक बेहतरीन अभिनेता थे, उनकी मौत बहुत बड़ा नुकसान है।" कई लोग रोने वाले इमोजी भी शेयर कर रहे हैं।

तुषार घाडीगांवकर का फिल्मी सफर

तुषार न केवल फिल्मों में बल्कि टीवी और थिएटर में भी सक्रिय थे। उन्होंने ‘मन कस्तूरी रे’, ‘बाहुबली’, ‘जोम्बिवली’ और ‘उनाद’ जैसी फिल्मों में काम किया था। टीवी शो ‘सखा माझा पांडुरंग’ में उन्हें आखिरी बार देखा गया था, जो सुन मराठी चैनल पर टेलीकास्ट होता था।

इसके अलावा तुषार ने डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया था और उन्होंने टीवी शो ‘तुजी माजी यारी’ को डायरेक्ट किया था। उनकी मौत से मराठी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की भारी छाया छा गई है।

तुषार घाडीगांवकर का अचानक निधन उनके परिवार, दोस्तों और फैन्स के लिए बहुत बड़ा झटका है। इस दुखद घटना ने मानसिक स्वास्थ्य और सुसाइड पर बातचीत की जरूरत को फिर से ज़ोर दिया है। हम तुषार के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और उम्मीद करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले।  

Related News