20 SEPFRIDAY2024 12:38:23 AM
Nari

साउथ इंडस्ट्री फेम एक्टर Mayilsamy ने दुनिया को कहा अलविदा, 57 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

  • Edited By palak,
  • Updated: 19 Feb, 2023 04:22 PM
साउथ इंडस्ट्री फेम एक्टर Mayilsamy ने दुनिया को कहा अलविदा, 57 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

साउथ इंडस्ट्री से फिर एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां कुछ समय पहले इंडस्ट्री के फेमस एक्टर तारक रत्न का निधन हो गया अब वहीं तमिल के फेमस कॉमेडियन एक्टर मायिलसामी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। मयिलसामी की उम्र केवल 57 वर्ष थी। रिपोर्ट्स की मानें तो कल एक्टर को बेचैन महसूस हुई जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने के दौरान उनका निधन हो गया। उनके निधन की पुष्टि ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने की है। 

ट्वीट कर दी फैंस को खबर 

ट्रेड एनालिस्ट रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि - 'दिवगंत एक्टर मयिलसामी का आखिरी वीडियो उन्हें बेचैनी महसूस हुई, जैसे ही उनका परिवार उन्हें पोरुर रामचंद्र अस्पताल लेकर गया तो रास्ते में उनकी मौत हो गई। बाद में डॉक्टरों ने इस बात की पुष्टि की है। वह कई सारी फिल्मों में भी बिजी थी। जब दिग्गज गुजरे तो टीवी चैनलों ने उन्हें सबसे पहले कॉल किया था। आरआईपी...'

 

कमल हसन ने जताया दुख 

मयिलसामी के निधन पर कई सितारों ने शोक जताया है। उनके साथ काम करने वाले एक्टर कमल हासन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि - 'मेरा दोस्त मयिलसामी अपनी कॉमेडी अभिनय शैली को प्रस्तुत करने में सफल रहे हैं। उन्होंने कई लोगों की मदद की थी। एक सच्चे दोस्त मयिलसामी को श्रद्धाजंलि।'

 

200 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके हैं काम

आपको बता दें कि अपने 39 साल के करियर में मयिलसामी ने 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनकी कॉमिक टाइमिंग के कारण उन्हें सीन स्टीयर का खिताब भी मिल चुका है। कल ही उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ग्लासमेट की डबिंग पूरी की थी। उनके पीआर डी नेक्स्ट के द्वारा शेयर की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि कितने जोश और उत्साह के साथ वह अपनी लाइनें रिकॉर्ड कर रहे थे। 

PunjabKesari
 

Related News