22 NOVFRIDAY2024 9:33:04 AM
Nari

जाह्नवी कपूर की एवरग्रीन ब्यूटी का राज है ये फेस पैक, ग्लोइंग स्किन के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

  • Edited By palak,
  • Updated: 06 Mar, 2023 11:37 AM
जाह्नवी कपूर की एवरग्रीन ब्यूटी का राज है ये फेस पैक, ग्लोइंग स्किन के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर एक्टिंग के अलावा अपनी खूबसूरती के लिए भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं। ऐसे में फैंस अक्सर एक्ट्रेस के ब्यूटी सीक्रेट्स जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। अपनी त्वचा की देखभाल करने के लिए जाह्नवी अपनी मां श्रीदेवी के द्वारा बताए गए घरेलू पैक का इस्तेमाल करती हैं। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। जाह्नवी ने बताया था कि वह कैमिकल प्रोडक्ट्स नहीं बल्कि नैचुरल चीजों के जरिए अपनी त्वचा का खास ध्यान रखती हैं। आज एक्ट्रेस अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि उनकी ग्लोइंग स्किन का आखिर क्या राज है...

PunjabKesari

शहद और दही से बना मास्क 

दही त्वचा के लिए बेहद ही फायदेमंद माना जाता है। इसमें पाए जाने वाला लैक्टिड एसिड त्वचा को पोषण देने में मदद करता है। इसके अलावा शहद में मॉइश्चराइजिंग गुण मौजूद होते हैं जो त्वचा को अच्छे से मॉइश्चराइज करने में मदद करते हैं। इसलिए जाह्नवी इस फेसपैक का इस्तेमाल अपनी त्वचा पर करती हैं। 

सामग्री 

दही - 1 चम्मच 
शहद - 1 चम्मच 
फल - सीजन के अनुसार

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल?

. सबसे पहले एक बाउल में दही डालें। फिर इसमें शहद मिला लें। 
. दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें। मिक्स करने के बाद इसमें कोई भी फल मिला लें। 
. दही, शहद और फल को मैश करके मास्क तैयार करें। 
. मास्क को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। 
. 20 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 

एलोवेरा और शहद फेशियल क्लींजर 

त्वचा को अच्छे से डीप नरिश करने के लिए फेशियल क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। खासकर होममेड क्लींजर आप त्वचा पर लगा सकते हैं। 

सामग्री 

एलोवेरा जेल - 1/2 कप 
ऑलिव ऑयल - 2 चम्मच 
शहद - 1 चम्मच 

कैसे बनाएं?

. सबसे पहले एक बाउल लें। 
. फिर इसमें एलोवेरा जेल और शहद डालें। 
. दोनों चीजों को अच्छे से मिलाने के बाद इसमें ऑलिव ऑयल मिलाएं । 
. आपका फेस क्लींजर तैयार है। 

ऐसे करें इस्तेमाल 

. क्लींजर लगाने से पहले चेहरा अच्छे से धो लें। 
. फिर होममेड क्लींजर चेहरे पर लगाएं। 
. हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें। 
. मसाज करने के बाद 1 मिनट के लिए चेहरे पर क्लींजर को रहने दें। 
. फिर कॉटन की मदद से चेहरे साफ कर लें। 
. इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। 

ओटमील फेस पैक 

गुलाबजल - 1/2 चम्मच 
ओटमील - 2 चम्मच 
बेसन - 1 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल?

. सबसे पहले अोटमील एक बर्तन में डालें। 
. फिर इसमें गुलाबजल और बेसन मिक्स करें। 
. सारी चीजों को मिलाकर त्वचा पर लगाएं। 
. इससे आपके चेहरे पर ग्लो बरकरार रहेगा। 
 

Related News