23 DECMONDAY2024 3:29:16 AM
Nari

सभी की चहेती फ्लोरिना गोगई ने सुपर डांसर की ट्रॉफी की अपने नाम, पृथ्वीराज  रहे रनरअप

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 10 Oct, 2021 10:17 AM
सभी की चहेती फ्लोरिना गोगई ने सुपर डांसर की ट्रॉफी की अपने नाम, पृथ्वीराज  रहे रनरअप

लाखों फैंस के दिलों में राज करने वाली  फ्लोरिना गोगई ने अपने नाम बड़ी जीत दर्ज कर ली है।  फ्लोरिना डांस रियलटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 की  विनर बन गई है, जिसके बाद उन्हे ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपये का इनाम भी मिला है।  फ्लोरिना ने अपने डांसिंग स्टाइल से जजेज के साथ- साथ  लोगों काे भी अपना दिवाना बना दिया था। 

PunjabKesari

शनिवार रात ग्रैंड फिनाले 'नचपन का महा महोत्सव' हुआ, जिस दौरान वीनर का ऐलान हुआ। फ्लोरिना के अलावा दूसरे स्थान पर रहे कर्नाटक के पृथ्वीराज जिन्हें 5 लाख रुपए का ईनाम मिला।  वहीं तीसरे स्थान पर पंजाब के संचित चनाना रहे। नीरजा तिवारी ने चौथा और ईशा मिश्रा ने पांचवां स्थान हासिल किया। फ्लोरिना और  पृथ्वीराज के अलावा बाकी  कंटेस्टेंट्स को भी एक-एक लाख रुपए की राशि दी गई है।

PunjabKesari

इस शो को अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, फिल्म निर्माता अनुराग बसु और कोरियोग्राफर गीता कपूर ने जज किया।  शो के दौरान फ्लोरिना ने अपने सुपर गुरु तुषार शेट्टी के साथ शानदार डांस परफॉर्मेंस दिया, जिसे देख जज हैरान रह गए। इसके बाद नीरजा  ने अपनी सुपर गुरु भावना के साथ 'किवे मुखड़े तो' पर परफॉर्मेंस दी। 

PunjabKesari
जीत मिलने के बाद फ्लोरिना ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं क्या कहूं! मैं बहुत खुश और उत्साहित महसूस कर रही हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं इस दिन को कभी भूल पाऊंगी। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने मुझे वोट दिया और सुपर डांसर पर मेरा समर्थन किया। सुपर डांसर की वजह से मैंने कई नए दोस्त बनाए हैं। मुझे उनकी याद आएगी। 

Related News