07 MAYTUESDAY2024 4:01:57 AM
Nari

पोलिंग बूथ पर जाते दौरान EC ने Sonu Sood को रोका, गाड़ी जब्त कर घर में रहने का दिया निर्देश

  • Edited By neetu,
  • Updated: 20 Feb, 2022 05:45 PM
पोलिंग बूथ पर जाते दौरान EC ने Sonu Sood को रोका, गाड़ी जब्त कर घर में रहने का दिया निर्देश

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से वेटिंग चल रही है। राज्य की सभी 117 सीटों के लिए वोटिंग की जा रही है। इसमें बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका भी चुनाव लड़ रही है। मालविका मोगा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही है। बहन मालविका के लिए सोनू सूद ने खूब प्रचार-प्रसार किया। मगर वोटिंग के बीच एक्टर पर अकाली दल की ओर से उनपर आरोप लगाए गए। इसके साथ ही उनकी कार को रोककर जब्त कर लिया गया।  चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला...

 

सोनू सूद एक पोलिंग बूथ के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उनकी कार ज़ब्त की गई और उन्हें घर भेजा गया। अगर वे घर से बाहर निकलेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी: ज़िला पीआरओ, प्रभदीप सिंह, मोगा #PunjabElections2022 pic.twitter.com/2tcVw8vvq5

— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2022

इस आरोप के लिए सोनू सूद को रोका गया

चुनाव को मद्देनजर सोनू सूद मोगा के अलग-अलग पोलिंग बूथ पर दौरा करने जा रहे थे। मगर चुनाव आयोग द्वारा एक्शन लेते हुए उन्हें घोनमे पर रोका लिया। उन्होंने एक्टर पर आरोप लगाया कि वे चुनाव दौरान वोटरों को प्रभावित करने की कोशश कर रहे थे। खबरों की माने, इस मामले पर शिरोमणि अकाली दल की ओर से शिकायत दर्ज करवाई हुई थी, जिसपर चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए एक्टर की गाड़ी रोककर उसे जब्त कर लिया गया। इसके बाद एक्टर को उनके घर भेजा गया और कहा गया कि उनके घर से बाहर आपने पर उनपर कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

सोनू सून के इन आरोपो से किया इंकार

वहीं, एक्टर ने खुद पर लगे इन आरोपी को मानने पर इंकार किया है। इस पर सोनू सूद का कहना है कि उन्होंने अपनी बहन को वोट देने के लिए किसी को नहीं कहा है। असल में, वे तो बस वोटिंग सेंटर के बाहर लगे कांग्रेस बूथों का दौरा करने जा रहे थे।

 

 

Related News