22 DECSUNDAY2024 11:11:55 AM
Nari

ऑयली बालों से हैं परेशान तो ये घरेलू उपाय आएंगे आपके काम

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 01 Aug, 2020 11:42 AM
ऑयली बालों से हैं परेशान तो ये घरेलू उपाय आएंगे आपके काम

मानसून सीजन चल रहा है ऐसे में लड़कियों को सबसे बड़ी समस्या आती है ऑयली हेयर्स की। बालों के जल्दी ऑयली होने के कारण आपको हर दूसरे दिन हेड वॉश करना पड़ता है। स्कैल्प से तेल निकल जाने के कारण बाल काफी ऑयली भी हो जाते हैं और कई बार महिलाओं के पास इतना टाइम नहीं होता कि वह हर दूसरे दिन हेड वॉश कर सकें। अगर आप भी अपने ऑयली बालों से परेशान आ चुकी हैं तो इन चीजों से बना मास्क अपने बालों पर लगाएं इससे आपको जल्द रिज्लट दिखने शुरू हो जाएंगे और रोज बाल धोने का काम भी नहीं करना पड़ेगा। 

PunjabKesari

आज हम आपको जो पैक बता रहे हैं इसे आप को अपने स्कैल्प पर लगाना है इससे आपके बाल ज्यादा ऑयली नहीं होगें। 

1. टमाटर का करें यूज

टमाटर को फेस पर लगाने से भी बहुत से फायदे मिलते हैं साथ ही ऑयली बालों से छुटकारा पाने के लिए टमाटर बेस्ट है। बालों पर टमाटर लगाने से आपके बाल ऑयली नहीं होंगे। 

ऐसे करें इस्तेमाल

- टमाटर का जूस निकाल लें
- टमाटर के इस जूस में मुल्तानी मिट्टी एड करें
- दोनों को अच्छे से मिक्स करें और स्कैल्प पर लगा लें
- 30 मिनट ऐसे ही लगा रहने दें
- फिर इसे ठंडे पानी से धो ले 

नोट- हफ्ते में एक बार इस पैक को जरूर लगाएं

2. नींबू भी है बेस्ट

PunjabKesari

नींबू हमारे पूरे शरीर के लिए अच्छा होता है और तो और नींबू लगाने से आपके ऑयली हेयर भी ठीक होते हैं।

ऐसे करें यूज

- नींबू का रस निकाल लें
- उसे सादे पानी में मिला लें और इससे सिर धो लें

अन्य तरीका 

- नींबू का रस निकालें
- इसमें शहद एड करें
- इसे लगाने के बाद अपने बालों की मसाज करें 
- कुछ समय तक ऐसे ही रहने दें और फिर इसे धो लें 

3. ब्लैक टी का करें इस्तेमाल 

ऑयली हेयर से छुटकारा पाने के लिए ब्लैक टी भी बेहद फायदेमंद हैं। 

ऐसे करें यूज

- एक कप पानी में चाय की पत्तिया मिलाएं
- इस पानी को 10 से 15 मिनट तक उबलने दें
- इस पानी को छान लें और इस ठंडा होने दे
- फिर इसे अपने बालों पर लगा लें और इसे ऐसे ही छोड़ दें

इससे आपको काफी अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे

4. अंडे का मास्क 

अंडा आपकी स्किन, आपके शरीर के साथ साथ आपके बालों के लिए भी बहुत लाभकारी होता है । 

ऐसे करें इसका इस्तेमाल

PunjabKesari

- एक या दो अंडे को निकालें
- इसे अपने गीलें बालों में लगाएं
- कुछ समय के लिए ऐसे ही रहने दें और फिर बाद में इसे धो लें

नोट - आप चाहे तो इस मास्क में नींबू का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। 

5. बेकिंग सोडा भी रहेगा फायदेमंद

बालों के ऑयली पन से छुटकारा पाना चाहती हैं तो बेकिंग सोडा भी ट्राई कर सकती हैं। 

ऐसे करें यूज

- 1 चम्मच बेकिंग सोडा लें
- उसमें पानी मिलाएं
- इसकी एक पेस्ट तैयार करलें
- इस पेस्ट को अपना बालों पर  लगाएं
- कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें 

6. पुदीने की पत्तियों का करें इस्तेमाल

PunjabKesari

पुदीने की पत्तियां बालों के लिए बहुत हेल्दी मानी जाती है इससे बालों से जुड़ी कईं समस्याओं का हल निकल जाता है वहीं इससे ऑयली हेयर्स भी ठीक होगें

- पानी गर्म करें
- उस पानी में पुदीनें के पत्तीयों को एड करें
- इसे ऐसे ही उबलने दें
- इस पानी को बाद में अपने शैंपू में मिला लें 
- और इसके शैंपू की तरह इस्तेमाल करें 

तो इस तरह आप इन 6 चीजों से अपना बालों के ऑयलीपन से छुटकारा पा सकती हैं। 

 

Related News