22 NOVFRIDAY2024 8:34:55 AM
Nari

सर्दियों में भी होंठ रहेंगे मुलायम और गुलाबी, दीपिका कक्कड़ से सीखें लिप बाम बनाना

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 01 Jan, 2021 02:47 PM
सर्दियों में भी होंठ रहेंगे मुलायम और गुलाबी, दीपिका कक्कड़ से सीखें लिप बाम बनाना

सर्दियों के मौसम में होंठों का सूखना या फटना आम बात है। कई बार तो इनसे खून भी आने लगता है, जिससे छुटकारा पाने के लिए लड़कियां लिप बाम का इस्तेमाल करती हैं। मगर, कैमिकल्स युक्त लिप बाम होंठों को काला बना देते हैं। ऐसे में टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने घर पर ही लिप बाम बनाने का आसान तरीका बताया है। यह होममेड लिप बाम फटे होंठों की समस्या दूर करने के साथ उन्हें कोमल, मुलायम व गुलाबी बनाने का काम भी करेगा। इस होममेड लिप बाम का वीडियो दीपिका ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। 

PunjabKesari

बीटरूट लिप बाम 

सामग्री 

बी वैक्स- 4 टेब्ल स्पून 

शीया बटर - 1 टेब्ल स्पून 

नारियल का तेल- 3 टेब्ल स्पून 

कैस्‍टर ऑयल- 1- 1/2 टेब्ल स्पून 

बीटरूट पाउडर- 2 टेब्लस्पून

बनाने की विधि 

- बी-वैक्‍स और शिया बटर को पिघला लें। 

- अब इसमें नारियल का तेल और कैस्‍टर ऑयल डालकर अच्छे से मिलाएं। 

- इसके बाद इस मिश्रण में बीटरूट पाउडर डालकर मिक्‍स करें। 

- होंठों में चमक लाने के लिए इसमें आप चाहे तो खाने वाला आइसिंग शिमर भी डाल सकती हैं। 

- अब इस मिश्रण को एक एयर टाइट डिब्‍बी डालकर ठंडा होने के लिए रख दें।

PunjabKesari

वेनीला लिप बाम 

सामग्री 

बी वैक्स- 4 टेब्ल स्पून 

शीया बटर - 1 टेब्ल स्पून 

नारियल का तेल- 3 टेब्ल स्पून 

कैस्‍टर ऑयल- 1- 1/2 टेब्ल स्पून 

विटामिन ई कैप्सूल

वेनीला फूड एसेंस

बनाने की विधि 

- इसे बनाने के लिए सबसे पहले बी-वैक्‍स और शिया बटर को पिघलाएं। 

- अब इसमें नारियल का तेल और कैस्‍टर ऑयल डालकर अच्छे से मिलाएं। 

- इसके बाद इस मिश्रण में विटामिन ई कैप्सूल और वेनीला फूड एसेंस डालकर मिक्स करें। 

- आइसिंग शिमर पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं। 

- अब इस मिश्रण को एक एयर टाइट डिब्‍बी डालकर ठंडा होने के लिए रख दें और इस्तेमाल करें।

PunjabKesari

स्‍ट्रॉबेरी लिप बाम 

सामग्री 

बी वैक्स- 4 टेब्ल स्पून 

शीया बटर - 1 टेब्ल स्पून 

नारियल का तेल- 3 टेब्ल स्पून 

कैस्‍टर ऑयल- 1- 1/2 टेब्ल स्पून 

विटामिन ई कैप्सूल 400 MG

स्‍ट्रॉबेरी एसेंस-  1/2 टीस्पून

बनाने की विधि 

- पेट्रोलियम जेली को 10-10 सेकेंड करके माइक्रोवेव में मेल्ट करें। 

- अब इसमें विटामिन ई का 400 MG का कैप्सूल डालें। 

- इसके बाद इसमें थोड़ा सा कैस्‍टर ऑयल डाल कर मिक्स करें। 

- इस मिश्रण में 1/2 टीस्पून स्‍ट्रॉबेरी एसेंस और 8 बूंदें पिंक कलर की डालें। 

- अब गोल्डन आइसिंग शिमर पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं। 

- इसके बाद इस मिश्रण को एक एयर टाइट डिब्‍बी डालकर ठंडा होने के लिए रख दें और इस्तेमाल करें।

PunjabKesari

Related News