जितनी ज्यादा पॉपुलर बड़े पर्दे की अभिनेत्रियां है उससे कहीं ज्यादा फेमस है छोटे पर्दे की एक्ट्रेस। आज हम बात कर रहे हैं सिमर यानि दीपिका कक्कड़ की, जिन्होंने 'ससुराल सिमर का' से लोगों के दिल में जगह बनाई। बात अगर फैशन की करें तो दीपिका अपने स्टाइल से बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी मात देती है, फिर चाहे वैस्टर्न ड्रैस हो या ट्रैडिशनल।

जब दीपिका ने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा तो वह काफी सिंपल दिखती थी लेकिन समय के साथ उन्होंने अपनी लुक को पूरी तरह बदल लिया।

आज दीपिका अपने ड्रैसिंग स्टाइल से बॉलीवुड दीवाज को भी मात देती है। वह 'बिग बास-12' में भी नजर आ चुकी है। लड़कियां दीपिका के ड्रैसिंग स्टाइल को फुल-ऑन कॉपी करते हैं।

दीपिका के जन्मदिन पर आज हम आपको उनकी कुछ तस्वीरें दिखाते है, जो बयान करती है कि टीवी की सीधी-सादी सिमर बहू अब एक फैशन दीवा बन चुकी है।
















लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP