23 DECMONDAY2024 8:27:39 AM
Nari

परमसुंदरी बनकर कान्स पहुंची Diana Penty! बबल रैप व्हाइट गाउन में दिखाई कातिलाना अदाएं

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 02 Jun, 2023 10:24 AM
परमसुंदरी बनकर कान्स पहुंची Diana Penty!  बबल रैप व्हाइट गाउन में दिखाई कातिलाना अदाएं

एक्ट्रेस डायना पेंटी ने पिछले दिनों कांस फिल्म फेस्टिवल में खूब धूम मचाई। अपने एक से बढ़कर एक ग्लैमरस लुक से उन्होंने रेड कार्पेट पर आग लगा दी। अब कान्स से उनका जो लेटेस्ट लुक सामने आया है उसने एक बार फिर से सब का ध्यान खींचा हैं। एक्ट्रेस ने बबल रैप व्हाइट बॉडी हगिंग गाउन में लाइमलाइट बटोरी है। एक्ट्रेस ने खुद से अपनी इस लुक की तस्वीरें फैंस के साथ साझा की। आप भी डालिए एक नजर एक्ट्रेस की इस क्यूट लुक पर...

PunjabKesari

डिजाइनर SAIID KOBEISY की ये खूबसूरत बबल रैप बॉडी हगिंग गाउन में मोतियों का एम्ब्रॉयडरी वर्क किया गया है।

PunjabKesari

वहीं एक्ट्रेस ने अपनी हेयरस्टाइल में भी मोतियों को जगह दी है, जो की उनके ऑवरऑल लुक में चार-चांद लगा रहा था। वहीं मिनिरल मेकअप और न्यूड शेड की लिपस्टिक लगाई थी।

PunjabKesari

उनका पूरा लुक काफी ग्लैमरस लग रहा था। हाई हील्स के साथ डायना ने इस लुक को कंप्लीट किया। उनके इस खूबसूरत लुक को डिजाइन किया था N A M I T A A L E X A N D E R ने। 

PunjabKesari

वहीं फैंस ने जमकर कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'इस कांस में सबसे अच्छे कपड़े पहनने वाली।' वहीं दूसरे यूजर्स ने डायना के पोस्ट पर फायर और लाल दिल वाला इमोजी छोड़े हैं।
 

Related News